- संसद की सुरक्षा में सेंध सभी आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती है दिल्ली पुलिस

संसद की सुरक्षा में सेंध सभी आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती है दिल्ली पुलिस


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस संसद सुरक्षा सेंध मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती है। इसकी मंजूरी के लिए जांच एजेंसी ने पटियाला हाउस कोर्ट की एक सेशन अदालत में अर्जी दी है। एडिशनल सेशन जज हरदीप कौर ने मामले को 2 जनवरी को सुनवाई के लिए रखा है। कुछ आरोपियों के वकील गुरुवार को मौजूद नहीं थे। अर्जी की सुनवाई के दौरान पुलिस छह आरोपियों को अदालत में लेकर आई थी। 

संसद सुरक्षा में चूक मामला: आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए पुलिस ने  कोर्ट में दी अर्जी, 2 जनवरी को अगली सुनवाई - India TV Hindi

ये भी जानिए...........

- प्रधानमंत्री मोदी के लिए गाय के गोबर से छत्तीसगढ़ में बनी खास चटाई

संसद सुरक्षा में चूक मामला: आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए पुलिस ने  कोर्ट में दी अर्जी, 2 जनवरी को अगली सुनवाई - India TV Hindi

आरोपी मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम देवी, ललित झा और महेश कुमावत फिलहाल पांच जनवरी तक पुलिस रिमांड में हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से अदालत में कहा गया था कि हमला सुनियोजित था। पुलिस की ओर से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अखंड प्रताप सिंह ने कहा था कि आरोपियों से हिरासत में पूछताछ जरूरी है, ताकि हमले के असल मकसद को समझा जा सके। यह भी पता लगाया जा सके कि कहीं आरोपियों का किसी अन्य दुश्मन देश या आतंकवादी संगठनों के साथ कोई संबंध तो नहीं हैं। 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था।
संसद सुरक्षा में चूक मामला: आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए पुलिस ने  कोर्ट में दी अर्जी, 2 जनवरी को अगली सुनवाई - India TV Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag