इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने फोन पर कहा कि आपके पास जितनी भी शिकायतें लंबित है, उसे आज ही निपटा लें। ईरानी ने अधिकारी से कहा कि अमेठी के हर व्यक्ति की उन तक पहुंच है और वे अपनी समस्याओं के बारे में सीधे उनसे शिकायत करते हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी इंसानियत दिखाइए। यह अमेठी है, यहां हर व्यक्ति की मुझ तक पहुंच है। उन्होंने डीआईओएस से कहा कि जब आप सांसद से 10 मिनट से बहस कर रही हैं तो 72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्या हाल किया होगा?
ईरानी ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 15 साल तक यहां से सांसद रहे लेकिन अमेठी के विकास के लिए नहीं सोचा। केवल मुंशीगंज में अपना गेस्ट हाउस बनाया। मुंशीगंज में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए नालों के निर्माण का मुद्दा रखा तो स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे तो अभी साढ़े चार साल हुए हैं, लेकिन यहां से 15 साल तक राहुल गांधी सांसद रहे पर उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां केवल कागज पर काम होते रहे। स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी तो अमेठी में ठीक से एक नाला भी नहीं बनवा पाए।