- स्मृति ईरानी ने ‎शिक्षकों की ‎शिकायत पर ‎शिक्षा अ‎धिकारी को लगाई फटकार

स्मृति ईरानी ने ‎शिक्षकों की ‎शिकायत पर ‎शिक्षा अ‎धिकारी को लगाई फटकार

  • - ईराने ने कहा, इंसानियत दिखाइए, हर व्यक्ति की मुझ तक पहुंच


  • अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​जो अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर थीं, सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षकों से मिलने के बाद एक शिक्षा अधिकारी पर भड़क गईं, जिन्हें उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया है। एक कार्यक्रम के दौरान, सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षकों के एक समूह ने ईरानी से संपर्क किया, जिन्होंने सांसद को अपनी शिकायतें सौंपीं। मंत्री ने तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन किया और उन्हें सभी लंबित मामलों को तुरंत निपटाने का निर्देश दिया।

 

Smriti Irani Scolded Official On Phone In Amethi For Not Giving Salary To  Retired Teachers Ann | Watch: स्मृति ईरानी ने रिटायर्ड शिक्षकों की शिकायत  पर अधिकारी को जमकर लताड़ा, बोलीं- ये

 इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने फोन पर कहा ‎कि आपके पास ‎जितनी भी ‎शिकायतें लं‎बित है, उसे आज ही निपटा लें। ईरानी ने अधिकारी से कहा कि अमेठी के हर व्यक्ति की उन तक पहुंच है और वे अपनी समस्याओं के बारे में सीधे उनसे शिकायत करते हैं। उन्होंने कहा ‎कि थोड़ी सी इंसानियत दिखाइए। यह अमेठी है, यहां हर व्यक्ति की मुझ तक पहुंच है। उन्होंने डीआईओएस से कहा कि जब आप सांसद से 10 मिनट से बहस कर रही हैं तो 72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्‍या हाल किया होगा?

ये भी जानिए.................

Smriti Irani Scolded Official On Phone In Amethi For Not Giving Salary To  Retired Teachers Ann | Watch: स्मृति ईरानी ने रिटायर्ड शिक्षकों की शिकायत  पर अधिकारी को जमकर लताड़ा, बोलीं- ये

- भाजपा विधायक ने मंच से लगाए तकबीर अल्लाहु अकबर के नारे

ईरानी ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 15 साल तक यहां से सांसद रहे लेकिन अमेठी के विकास के लिए नहीं सोचा। केवल मुंशीगंज में अपना गेस्ट हाउस बनाया। मुंशीगंज में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए नालों के निर्माण का मुद्दा रखा तो स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे तो अभी साढ़े चार साल  हुए हैं, लेकिन यहां से 15 साल तक राहुल गांधी सांसद रहे पर उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां केवल कागज पर काम होते रहे। स्मृति ने कहा ‎कि राहुल गांधी तो अमेठी में ठीक से एक नाला भी नहीं बनवा पाए।


 

Smriti Irani Scolded Official On Phone In Amethi For Not Giving Salary To  Retired Teachers Ann | Watch: स्मृति ईरानी ने रिटायर्ड शिक्षकों की शिकायत  पर अधिकारी को जमकर लताड़ा, बोलीं- ये

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag