- दिल्ली में नए साल के जश्न में खूब छलके जाम 24 लाख बोतल शराब गटक गए दिल्लीवाले

दिल्ली में नए साल के जश्न में खूब छलके जाम 24 लाख बोतल शराब गटक गए दिल्लीवाले


नई दिल्ली। नए साल के जश्न पर रविवार को दिल्लीवाले 24 लाख से अधिक बोतल शराब पी गए। यह पिछले साल के मुकाबले करीब चार लाख बोतल अधिक है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर को देर रात तक 24 लाख 724 बोतलों की बिक्री हुई है। इस साल दिसंबर माह में हुई ब्रिकी में 31 दिसंबर का आंकड़ा सबसे अधिक रहा है। वहीं पिछले साल 31 दिसंबर 2022 को हुई ब्रिकी के मुकाबले इस साल 31 दिसंबर का आंकड़ा करीब चार लाख बोतल अधिक है। 

New Year 2024 Delhiites Drank 24 Lakh Bottles Of Liquor On New Year - Amar  Ujala Hindi News Live - New Year Celebration:दिल्ली में नए साल के जश्न में खूब  छलके जाम,

 

इस साल दिसंबर माह में करीब पांच करोड़ बोतल शराब दिल्ली वाले पी गए हैं, जो पिछले साल दिसंबर के मुकाबले 98 लाख 19 हजार 731 बोतल अधिक है। 2022 की तुलना में इस साल महीने-दर-महीने बिक्री में 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकारी की माने तो बीते शनिवार को 17 लाख 79 हजार 379 बोतल शराब बिकी। पिछले साल दिसंबर माह में दिल्ली के 520 दुकानों से 39960509 शराब की बोतल बिकी, जबकि इस साल 635 दुकानों से 49780240 शराब की बोतल बेची गई।

ये भी जानिए...........

New Year 2024 Delhiites Drank 24 Lakh Bottles Of Liquor On New Year - Amar  Ujala Hindi News Live - New Year Celebration:दिल्ली में नए साल के जश्न में खूब  छलके जाम,

- दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन बारात नहीं आयी...

 अधिकारियों ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर बिक्री में भारी उछाल देखा गया है। 30 दिसंबर को पिछले वर्ष यानी 2022 की 14 लाख 66 हजार 353 बोतलों की जगह इस साल 2023 में 17 लाख 79 हजार 379 बोतल बिकी है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों में अधिक दुकानें खुलने, ब्रांडों की उपलब्धता में वृद्धि और ग्राहक अनुभव में सुधार के साथ इस साल राजधानी में शराब की बिक्री लगातार बढ़ रही है।
New Year 2024 Delhiites Drank 24 Lakh Bottles Of Liquor On New Year - Amar  Ujala Hindi News Live - New Year Celebration:दिल्ली में नए साल के जश्न में खूब  छलके जाम,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag