- पीएमएलए कानून का हो रहा दुरुपयोग ईडी नोटिस पर भी भड़कीं दिल्ली की मंत्री आतिशी

पीएमएलए कानून का हो रहा दुरुपयोग ईडी नोटिस पर भी भड़कीं दिल्ली की मंत्री आतिशी


नई दिल्ली । दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि पीएमएलए कानून इसलिए बनाया गया था ताकि मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए आतंकवादियों को, नार्कोटिक्स ट्रेडर्स को पैसा न दिया जा सके। ये देश का इकलौता ऐसा कानून है जिसमें इसके प्रावधानों के तहत बेल मिलना मुश्किल है। 

Aam Aadmi Party | Enforcement Directorate ED probe into excise case attempt  to stop AAP's growth, popularity: Atishi - Telegraph India

 

उन्होंने कहा कि आज पीएमएलए और ईडी का प्रयोग केवल राजनैतिक षड्यंत्र के तहत हो रहा है। मंत्री आतिशी ने कहा कि इस तथाकथित घोटाले में करीब डेढ़ साल की जांच के बाद भी ईडी-सीबीआई एक रुपये के भी भ्रष्टाचार का सबूत देश के सामने नहीं रख पाई है। जांच के बाद भी इस केस में ईडी अबतक ट्रायल तक शुरू नहीं कर पाई है क्योंकि ये पूरा केस सिर्फ़ और सिर्फ़ एक राजनैतिक षड्यंत्र है। 

ये भी जानिए...........

- कारों पर आयात शुल्क घटे, इसका मारु‎ति के चेयरमैन कर रहे समर्थन

Aam Aadmi Party | Enforcement Directorate ED probe into excise case attempt  to stop AAP's growth, popularity: Atishi - Telegraph India

लेकिन अरविंद केजरीवाल भाजपा की धमकियों से डरने वाले नहीं है, ये कितने भी रेड-गिरफ़्तारियां कर ले पर वो इस देश और संविधान को बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ लड़ते रहेंगे। आप नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तथाकथित शराब घोटाले में केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी कई समन भेज चुकी है। इस तथाकथित घोटाले पर पिछले 1.5 साल से जांच चल रही है, इस पर केंद्र सरकार ने अपनी सारी एजेंसी लगा दी, सारे अफ़सर लगा दिए। इसकी जांच में पिछले 1।5 साल से 500 से ज़्यादा अफसर लगे हुए हैं लेकिन किसी भी एजेंसी को भ्रष्टाचार के 1 रुपये भी बरामद नहीं हुए।
Aam Aadmi Party | Enforcement Directorate ED probe into excise case attempt  to stop AAP's growth, popularity: Atishi - Telegraph India

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag