मुरैना । कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर कक्ष में ली। बैठक के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगली बैठक जिला चिकित्सालय मुरैना के सभाकक्ष में ली जाये, ताकि अस्पताल संबंधी बिन्दुओं पर भी गहन चर्चा हो सके।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के आय व्यय पर समीक्षा होगी। कर्मचारियों की आवश्यकता के अनुसार आउटसोर्स से भी तीन माह के लिये योग्यतानुसार रखने पर भी विचार किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रविन्द्र सिंह प्रजापति सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।