मुरैना । कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। गुरूवार को भी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने जिले में संचलित यात्री बसों, स्कूल बसों की सघन जांच के लिये विभिन्न स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगायें। इस दौरान प्रमुखत: अंबाह, पोरसा बायपास, दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैकिंग प्वाइंट लगाया गया। जहां 112 वाहनों को चैक किया गया, जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत यात्री वाहनों की जांच की गई। जांच में यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा,
अग्निशमन यंत्र, चिकित्सा बॉक्स चेक किए। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चली कार्यवाही के दौरान 2 बस बिना दस्तावेज के पाईं गई, जिन्हें जब्त कर दिमनी थाने में रखावाया गया। वहीं 33 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। 12 ट्रकां पर चालान किए गए। कार्यवाही में 63000 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। कार्यवाही के दौरान ट्रैफिक सूबेदार श्री गजेंद्र सिंह परिहार, श्री रोहित यादव, टीएसआई श्री शंकर पचोरी, श्री जितेंद्र, दिमनी थाने के एएसआई श्री रामदयाल सहित चेकपोस्ट अमला मौजूद था।