मुरैना । ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जिले के 7 विकासखण्डों के 14 ग्रामां में पहुंची। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ विकासखण्ड सबलगढ़ के ग्राम पिपरघान, खैरोन, पहाडगढ़ के ग्राम मोहना, जेतपुर, कैलारस के ग्राम खेडातोर, बडवन, जौरा के ग्राम हडवांसी, सांटा, मुरैना के ग्राम खरगपुर भर्राड, नाऊपुरा, अम्बाह के ग्राम चांद का पुरा, धनसुला, पोरसा के ग्राम सेंथरा अहीर में पहुंची। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान आईईसी वैन (प्रचार रथ) के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा का वीडियो भी प्रसारित किया गया, जिसे उपस्थित ग्रामीणजनों ने देखा और सुना।
कार्यक्रम में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने ’’मेरी कहानी-मेरी जुबानी’’ के अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान लीड बैंक, स्वास्थ्य, उज्जवला योजना, पीएम किसान, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन सहित विभिन्न विभागों की स्टॉल भी लगाई गईं, जिसमें ग्रामीणजनों ने योजनाओं की जानकारी ली और आवेदन भी किये।