- दो पहिया वाहनों के लिए नहीं है पार्किंग की जगह लगता है बार-बार जाम

दो पहिया वाहनों के लिए नहीं है पार्किंग की जगह लगता है बार-बार जाम


जौरा  . जोरा नगर के प्रत्येक बाजार में दिनभर लगने वाले जाम से आमजन बेहद परेशान होते रहते हैं दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं होने से भी बाजारों में जाम लगता रहता है जोरा नगर के बाजारों में दिनभर लगने वाले जाम से राहगीर परेशान होते रहते हैं इस जाम के पीछे बाजारों में आने वाले अधिकतर दो पहिया वाहन एवं अन्य लोडिंग वाहन भी है जो धड़ल्ले के साथ दिन भर में व्यस्त बाजारों में आते-जाते रहते हैं नगर का सदर बाजार हो या फिर चंद्रशेखर आजाद रोड सब्जी मंडी अस्पताल रोड पांच बीघा नया बाजार इस्लामपुर रोड सहित अन्य सभी बाजारों में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्राहक 80 फ़ीसदी दो पहिया वाहनों बाइक इत्यादि से आते हैं जब उक्त लोग बाजारों में खरीदारी करते हैं

 

 

 तब इनके दो पहिया वाहन दुकानों के आगे सडक़ों पर ही खड़े रहते हैं जिससे हर समय जाम की हालात बने रहते हैं इन दो पहिया वाहनों के लिए नगर पालिका की तरफ से पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से दो पहिया वाहनों को बाजारों में ही दुकानों के आगे ही गलियों में ही रखना पड़ता है ऊपर से लोडिंग वाहनों का आना-जाना भी जाम का मुख्य कारण भी है वहीं अधिकतर दुकानदार अपने-अपने दुकान के समान को नाले नालियों के आगे सडक़ों पर भी रख लेते हैं जिससे 20 से 20 से 30 फुट की सडक़ हाथ से लेकर 10 फुट की रह जाती है इसी प्रकार फल फ्रूट का व्यवसाय करने वाली दुकानदार हाथ तेलों पर रखकर बाजारों में व्यवसाय करते हैं जिस से भी जाम लगता रहता है

ये भी जानिए...........

- ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का उद्देश्य अब कोई योजनाओं से वंचित न रहें

 विशेष कर सब्जी मंडी अस्पताल रोड पर दिनभर आमजन पैदल तक नहीं निकाल पाते हैं आम जनों का कहना है कि दो पहिया वाहन ऑन एवं फल फ्रूट का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के लिए पुराने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में पर्याप्त जगह है इसके लिए नगर पालिका द्वारा पार्किंग बने जावे एवं फल फ्रूट का व्यवसाय करने वाले लोगों को इस पुराने अन्य विभागीय अधिकारी कार्यालय में शिफ्ट किया जावे जिससे बाजारों में जो जाम लगता है उसे जाम से आम जनों को निश्चित रूप से निजात मिलेगी
सभी से करेंगे चर्चा एसडी एम जोरा दो पहिया वाहनों के लिए बाजारों में पार्किंग ना होने से लगने वाले जाम को लेकर व्यापारी संघ नगर पालिका अध्यक्ष एसडीओपी सहित अन्य लोगों से भी चर्चा करता हूं बाजारों में जाम से निजात दिलाने के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास करेंगे

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag