- बच्ची हंसती रही और डॉक्टर्स ने कर दिया ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी

बच्ची हंसती रही और डॉक्टर्स ने कर दिया ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी


-एम्स में बिना बेहोश किए बच्ची के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन, रचा इतिहास 


नई दिल्ली,। एम्स के डॉक्टर्स ने बच्ची के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर एक नया इतिहास रचने जैसा काम कर दिखाया है। दरअसल डॉक्टर्स ने 5 साल, 10 महीने की बच्ची को बेहोश किए बिना ही ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी को अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान बच्ची न डरी और न ही कोई दिक्कत ही आई, बल्कि वह हंसते हुए वहां मौजूद डॉक्टर्स से बातचीत करती रही। इसे लेकर अस्पताल ने दावा किया कि वह इस तरह की प्रक्रिया से गुजरने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की मरीज है। 

बिना बेहोश किए हुई ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी, हंसती रही 5 साल की बहादुर बच्‍ची,  AIIMS में डॉक्टरों ने रचा इतिहास - brain tumor surgery done without  anesthesia-mobile

 

एम्स ने जारी बयान में कहा है कि लेफ्ट ब्रेन ट्यूमर की इस सर्जरी को 4 जनवरी को अंजाम दिया गया था, जिसके लिए अवाक क्रेनियोटॉमी सर्जरी नामक प्रक्रिया का अपनाई गई, जो कि सफल रही। इसमें आगे कहा गया कि बच्ची को दौरे पड़ने का इतिहास था और उसके मस्तिष्क के एमआरआई से मालूम चला कि उसके मस्तिष्क के बाईं ओर स्पीच और लैंग्वेज एरिया के निकट एक ट्यूमर है। इस कारण सर्जरी तीन घंटे तक चली, न्यूरोसर्जन्स की एक टीम द्वारा ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया क्योंकि वह पूरी प्रक्रिया के दौरान सचेत रही। एम्स ने आगे कहा कि बच्ची ठीक है और सोमवार उसे घर भेज दिया जाएगा। अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि वह पहली कक्षा की छात्रा है और सर्जरी के दौरान उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को तेजी से पहचानने का काम किया।  

सर्जरी में शामिल चिकित्सक

बिना बेहोश किए हुई ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी, हंसती रही 5 साल की बहादुर बच्‍ची,  AIIMS में डॉक्टरों ने रचा इतिहास - brain tumor surgery done without  anesthesia-mobile 


न्यूरोसर्जरी के प्रोफेसर डॉ. दीपक गुप्ता ने डॉ. मिहिर पांडिया और डॉ. ज्ञानेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व वाली न्यूरोएनेस्थीसिया टीम के साथ एक टीम वर्क के माध्यम से ऑपरेशन को अंजाम दिया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि, अक्षिता एम्स, दिल्ली में इस उम्र में जागती स्थिति में सफल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की बच्ची बन गई है। 

ये भी जानिए...........

बिना बेहोश किए हुई ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी, हंसती रही 5 साल की बहादुर बच्‍ची,  AIIMS में डॉक्टरों ने रचा इतिहास - brain tumor surgery done without  anesthesia-mobile

- मुख्यमंत्री ने भोपाल के बाद उज्जैन में भी ठंड में ठिठुरते लोगों को दिया सहारा -

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag