- अब भारत 90 के दशक के पहले वाला नहीं, शक्तिशाली बन चुका है : धनखड़

अब भारत 90 के दशक के पहले वाला नहीं, शक्तिशाली बन चुका है : धनखड़

  • - उपराष्ट्रपति ने ‎किया एक से श्रेष्ठ के 500वें केंद्र का शुभारंभ


  • हमीरपुर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हमीरपुर में एक से श्रेष्ठ के 500वें केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति 5 हजार वर्ष से अ‎धिक पुरानी है और हमारी पहचान भारतीयता की है। अब भारत 90 के दशक के पहले वाला नहीं बल्कि नया और शक्तिशाली भारत बन चुका है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में चलाए जा रहे शैक्षणिक कार्यक्रम एक से श्रेष्ठ के 500वें केंद्र का 20 हजार से भी ज्यादा लोगों की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ हुआ। इस विशेष अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित रहे। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में आम लोगों की सरकार है। 

 

Vice President Jagdeep Dhankhar Said Women To Get Proper Representation In  Parliament, State Assemblies Soon - Amar Ujala Hindi News Live - Jagdeep  Dhankhar:'महिलाओं को जल्द ही संसद-विधानसभाओं में मिलेगा उचित ...

जब गरीब, किसान व आम आदमी की सरकार आती है तो उसके मन में संवेदनशीलता होती है। हम भाजपा की तरह डमरू नहीं बजाते कि डबल इंजन की सरकार है। हम तो सिर्फ यह चाहते हैं कि आमजन ने सेवा का जो मौका हमें दिया है, उस मौके को आम आदमी तक पहुंचाया जाना हमारी ‎जिम्मेदारी है। इस दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हिमाचल दौरे पर तंज कसा कि चुनावों को देखते हुए जिस जोश के साथ भाजपा नेता हिमाचल आ रहे हैं, ऐसा जोश यदि भाजपा के नेता आपदा के समय दिखाते तो बात कुछ और होती। 

Vice President Jagdeep Dhankhar Said Women To Get Proper Representation In  Parliament, State Assemblies Soon - Amar Ujala Hindi News Live - Jagdeep  Dhankhar:'महिलाओं को जल्द ही संसद-विधानसभाओं में मिलेगा उचित ...

ये भी जानिए...........

- दिव्या पहुजा हत्याकांड में अ‎‎‎‎‎भिजीत की दूसरी गर्लफ्रेंड का नाम भी सामने आया

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा से गुजरा लेकिन केंद्र से कोई बड़ी मदद प्रदेश को नहीं मिली।नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 22 जनवरी भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है और इस दिन हर घर दीपावली मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भगवान भारत की सांझी सांस्कृतिक विरासत हैं और हर भारतीय को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा।

Vice President Jagdeep Dhankhar Said Women To Get Proper Representation In  Parliament, State Assemblies Soon - Amar Ujala Hindi News Live - Jagdeep  Dhankhar:'महिलाओं को जल्द ही संसद-विधानसभाओं में मिलेगा उचित ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag