- सियार के हमले में पुजारी और महिला हमला

सियार के हमले में पुजारी और महिला हमला


दोनों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज  


भोपाल । कल सुबह करीब चार बजे मंदिर की सफाई कर रहे पुजारी और गांव की एक महिला पर जंगली सियार ने हमला कर दिया। हमले में पुजारी के सिर में तीन और महिला को आठ टांके लगे हैं। सियार के हमले में घायल दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना प्रदेश के बुरहानपुर जिले के  ग्राम हिवरा चौफूली के पास घटित हुई। बताया गया है कि हिवरा चौफुली स्थित शनि मंदिर में पुजारी जगदीश मोजीलाल कर्जले सुबह चार बजे सफाई कर रहे थे।

4 injured, including 5-year-old girl in jackal attack | आदमखोर सियार का हमला:  सियार के हमले में 5 साल की बच्ची सहित 4 घायल - Dainik Bhaskar

 

अचानक सियार ने उन पर हमला कर दिया। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। इसी तरह मंदिर के पास से गुजर रही सुबी बाई के चेहरे पर पंजे मार कर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों को शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग ने घटना स्थल पहुंच कर पंचनामा बनाया है। 

4 injured, including 5-year-old girl in jackal attack | आदमखोर सियार का हमला:  सियार के हमले में 5 साल की बच्ची सहित 4 घायल - Dainik Bhaskar

ये भी जानिए.........

- कल भी भरे जाएंगे पीजी परीक्षा के आवेदन, लगेगा विलंब शुल्क

इधर 26 दिसंबर को ग्राम रतागढ़ में बाघ देखा गया था। इसके बाद वन विभाग लगातार क्षेत्र में ड्रोन से सर्चिंग कर रहा है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय लोगों के अनुसार बाघ के दहाड़ने की आवाज रोजाना सुनाई देती है, जिससे ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र के अंबाड़ा, लिंगा, निम्ना, बोरसल की ओर भी बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं। बाघ की दहाड सुनकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

4 injured, including 5-year-old girl in jackal attack | आदमखोर सियार का हमला:  सियार के हमले में 5 साल की बच्ची सहित 4 घायल - Dainik Bhaskar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag