- जहाँ सेवा की उत्कृष्ट भावना है, वहीं श्री राम हैं -: साध्वी ऋतम्भरा देवी

जहाँ सेवा की उत्कृष्ट भावना है, वहीं श्री राम हैं -: साध्वी ऋतम्भरा देवी


इन्दौर/ पावन अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्री राममंदिर राष्ट्र निर्माण का परिचायक है। 22 जनवरी को होने वाले इस ऐतिहासिक अवसर को माध्यम बनाते हुए सेवा भारती इंदौर ने श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करके  जुलाई माह में मेरी बस्ती मेरी अयोध्या का संकल्प लिया ।  जिसमें इंदौर महानगर की ऐसी चयनित 353 बस्तियाँ जहां सेवा कार्यों की आवश्यकता थी, वहां समाज के उत्थान व प्रगति के लिए सेवा भारती के चारों आयाम शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं सामाजिक, से संबंधित विभिन्न सेवा गतिविधियां प्रारंभ करने का लक्ष्य दिसम्बर माह तक प्राप्त कर लिया ।

जहां सेवा की उत्कृष्ट भावना है, वहीं श्री राम हैं : साध्वी ऋतम्भरा देवी |  Udaipur Kiran

 

 वर्तमान में सेवा भारती द्वारा इन बस्तियों में कुल 722 सेवा गतिविधियां संचालित हो रही हैं ।इन सभी गतिविधियों के संचालन केंद्रों के पालक, संचालक/संचालिका तथा केंद्रों पर आने वाले बच्चों का सामूहिक एकत्रीकरण कार्यक्रम श्री रामोत्सव के रूप में दिनांक 7 जनवरी 2024 , रविवार को चिमनबाग मैदान में सांय 4 बजे आयोजित हुआ। शंखनाद के साथ शुरू हुआ रामोत्सव, ढोल मंजीरों की गूँज के साथ आई बस्तियों से टोलियाँ बस्तियों के 650 बच्चों ने दी प्रस्तुतियां।

जहां सेवा की उत्कृष्ट भावना है, वहीं श्री राम हैं : साध्वी ऋतम्भरा देवी |  Udaipur Kiran

इन बच्चों व इनके शिक्षक/शिक्षिकाओं की 3 महीनों से चल रही मेहनत, लगन व अभ्यास का परिणाम इंदौरवासियों को नियुद्ध , बाल अभिनय , अखाड़ा प्रदर्शन , नृत्य व सामूहिक भजन जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों के रूप में देखने को मिला। आठ हजार से अधिक की संख्या में उपस्थित दर्शकगणों को मिला दीदी माँ का आशीर्वाद। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता पूज्या साध्वी ऋतम्भरा देवी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से दर्शकों को भावुक कर दिया। 

जहाँ सेवा की उत्कृष्ट भावना है, वहीं श्री राम हैं

जहां सेवा की उत्कृष्ट भावना है, वहीं श्री राम हैं : साध्वी ऋतम्भरा देवी |  Udaipur Kiran


उन्होंने कहा कि जिस दिन हमारा जीवन मर्यादित, शिक्षित व संस्कारित होगा उस दिन राम राज्य भी आ जाएगा। सेवा भारती के कार्यों की प्रशंसा करते हुए दीदी माँ ने कहा कि आज समाज में व्याप्त विद्वेष को दूर करने में सेवा भारती की प्रेम यात्रा ही काम आएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति पवन सिंघानिया ( मोयरा सरिया ) थे। अन्य मंचासीन माननीय प्रान्त संघचालक प्रकाश शास्त्री एवं डॉ मुकेश मोड ( विभाग संघचालक ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) थे। आभार सेवा भारती इंदौर अध्यक्ष मुकेश हजेला द्वारा प्रकट किया गया।

जहां सेवा की उत्कृष्ट भावना है, वहीं श्री राम हैं : साध्वी ऋतम्भरा देवी |  Udaipur Kiran

ये भी जानिए.........

- नशे जैसे अभिशाप के खिलाफ अलख जगाने निकले हीरा और दीपक

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag