- दिल्ली हाईकोर्ट में सुनहरी बाग मस्जिद मसले पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट में सुनहरी बाग मस्जिद मसले पर सुनवाई


नई दिल्ली। देश की राजधानी के लुटियन जोन में स्थित सुनहरी बाग मस्जिद को घ्वस्त करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने नोटिस जारी किया था। एनडीएमसी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को मस्जिद प्रबंधन ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। साथ ही हाईकोर्ट से अनुरोध किया था एनडीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश जारी करे। मस्जिद के इमाम ने 30 दिसंबर को यचिका दायर की थी। हाईकोर्ट उस दिन आठ के लिए सुनवाई तय की थी। मस्जिद प्रबंधन की उसी यचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी ऐतिहासिक सुनहरी बाग मस्जिद को घ्वस्त करने को लेकर एनडीएमसी का तर्क है कि इसके चलते ट्रैफिक जाम हो जाता है।

Hearing in Delhi HC on Sunhari Bagh Masjid case | सुनहरी बाग मस्जिद केस पर  दिल्ली HC में आज सुनवाई: 172 साल पुरानी मस्जिद तोड़ने का प्रस्ताव; 100 मी  दूर राष्ट्रपति भवन,

 

 सुनहरी बाग गोलचक्कर पर ट्रैफिक समस्या को देखते हुए जोन-2 के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) आर सत्यसुंदरम ने 22 जून, 2023 को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को लेटर लिखा था। अपने पत्र में ट्रैफिक पुलिस के अफसर ने एनडीएमसी से गोलचक्कर पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए गोलचक्कर को रिडिजाइन करने की गुजारिश की थी।

 

Hearing in Delhi HC on Sunhari Bagh Masjid case | सुनहरी बाग मस्जिद केस पर  दिल्ली HC में आज सुनवाई: 172 साल पुरानी मस्जिद तोड़ने का प्रस्ताव; 100 मी  दूर राष्ट्रपति भवन,

 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से लेटर मिलने के बाद एनडीएमसी ने ट्रैफिक पुलिस और लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ 28 जून, 2023 को मौका का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वक्फ बोर्ड लोग भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट दी थी कि सुनहरी बाग गोलचक्कर पर ट्रैफिक काफी ज्यादा है। इसके बिल्कुल पास में मेट्रो स्टेशन है। यहां से वीवीआईपी काफिला भी गुजरता है। मस्जिद के यहां होने से सुरक्षा को भी खतरा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मस्जिद को मौके से हटाने का फैसला लिया गया था। एनडीएमसी ने इस फैसले के बाद मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी किया था। नई दिल्ली स्थित सुनहरी बाग मस्जिद ऐतिहासिक मस्जिद है। ट्रैफिक कंजेशन की वजह से 172 साल पुरानी मस्जिद को ध्वस्त करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

ये भी जानिए.........

- दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस

Hearing in Delhi HC on Sunhari Bagh Masjid case | सुनहरी बाग मस्जिद केस पर  दिल्ली HC में आज सुनवाई: 172 साल पुरानी मस्जिद तोड़ने का प्रस्ताव; 100 मी  दूर राष्ट्रपति भवन,

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 24 दिसंबर को सुनहरी मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया था। एनडीएमसी की ओर से जारी नोटिस के खिलाफ मस्जिद के प्रबंधकों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मस्जिद संचालकों ने अदालत से अपील की है कि वो एनडीएमसी को यह आदेश जारी करे कि वो मस्जिद को ध्वस्त करने के बाद अन्य विकल्पों पर विचार करे। यह सुनहरी बाग राष्ट्रपति भवन के बिल्कुल करीब है। सुनहरी बाग मस्जिद 125 वर्ग मीटर एरिया में बनी है। मस्जिद एक गोलचक्कर पर है, जहां मौलाना आजाद मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, सुनहरी बाग मार्ग और रफी मार्ग मिलते हैं। यहां से सिर्फ 100 मीटर दूर राष्ट्रपति भवन है। पीएमओ भी पास में ही है।
Hearing in Delhi HC on Sunhari Bagh Masjid case | सुनहरी बाग मस्जिद केस पर  दिल्ली HC में आज सुनवाई: 172 साल पुरानी मस्जिद तोड़ने का प्रस्ताव; 100 मी  दूर राष्ट्रपति भवन,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag