जबलपुर, । ज्वाइंट फोरम फॉर रिस्टोर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले डिफेंस रेलवे एवं अन्य केंद्रीय विभाग द्वारा ८ जनवरी से ११ जनवरी तक क्रमिक भूख हड़ताल का आह्वान किया गया इस कार्यक्रम में जीसीएफ के द्वारा ११ जनवरी को निर्माणी के गेट पर भूख हड़ताल का कार्यक्रम तय किया गया निर्माणी में ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडर के समस्त पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कमर कस लिया है सरकार द्वारा एनपीएस स्क्रैप ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है
मजदूर संघ हथोड़ा जीसीएफ के महामंत्री रोहित यादव का कहना है या हड़ताल सरकार को चेतावनी है अगर सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली नहीं किया गया तो आगे और बड़े आंदोलन के लिए सरकारी कर्मचारी लामबंद है जीसीएफ कार्य समिति सचिव राजा पांडे द्वारा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से शांतिपूर्ण तरीके से भूख आंदोलन करने का आग्रह किया गया।