इन्दौर / स्थानीय मयंक ब्लू वाटर पार्क बिचौली मर्दाना में राजपूत समाज चेतना मंडल द्वारा आयोजित 31 वें राष्ट्रीय राजपूत युवक - युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में 85 से अधिक रिश्तें तय हुए । राजपूत समाज चेतना मंडल के संयोजक रतनसिंह राजपूत , अध्यक्ष गजराजसिंह सोलंकी , उपाध्यक्ष राजेशसिंह तोमर ने बताया कि सम्मेलन में 27 डॉक्टर , 92 इंजीनियर सहित कई प्रविष्टियां विदेश से भी प्राप्त हुई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि हमारे समाज उत्थान के लिए मौजूदा समय में परिचय सम्मेलन अपनी अहम भूमिका निभाते हैं । विशेष अतिथि बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने कहा कि आज राजपूत समाज का इतिहास साक्षी है कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा अपने विवाह योग्य युवक - युवतियों को अपना जीवनसाथी का चयन करने में स्वतंत्रता दी है । भगवान राम - सीता , पृथ्वीराज चौहान संयोगिता के उदाहरण हमारे सामने हैं । पहले यह कार्य कन्या के स्वयंवर के आयोजन के रूप में होता था अब इसे समाज में परिचय सम्मेलन का रूप दिया गया है ।
परिचय सम्मेलन में परिणय दर्पण स्मारिका का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा , सुरेश सिंह भदोरिया , विशेष अतिथि मोहन सेगर , सेवानिवृत्ति आईजी भगवत सिंह चौहान , पूर्व सभापति अजय नरूका , पत्रकार महेंद्र सिंह सोनगरा , पार्षद राजू सिंह भदोरिया , पार्षद ज्योति तोमर , मुकेश राजावत , दुर्गा वाहिनी की प्रदेश संयोजक माला ठाकुर द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया । कार्यक्रम में मेधावी छात्र- छात्राओं एवं बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र सिंह चौहान , डॉक्टर चैतन्य देव सिंह सिसोदिया एवं मनोज ठाकुर ने किया ।