इन्दौर / स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. के.जी. सुरेश का अभिनंदन किया। स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के ‘संवाद’ कार्यक्रम में जहां एक ओर पत्रकारिता के बदलते तौर-तरीकों पर चर्चा की गई, वहीं मीडियाकर्मियों के लिए नए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर निर्णय हुए। कुलपति डॉ. के.जी. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय
पत्रकारिता के उन्नयन के लिए प्रयासरत है। जैसे अन्य विधाओं में बेहतर बनने के लिए प्रशिक्षण का प्रावधान होता है उसी तरह मीडियाकर्मियों को समय के साथ स्वयं को अपग्रेड करते रहना चाहिए। स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश और विश्वविद्यालय के बीच भोपाल विश्वविद्यालय के नवीन केम्पस और विभिन्न संकायों के अवलोकन, इंदौर संभाग के आदिवासी अंचल में ग्रामीण पत्रकारों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला और इंदौर में एआई, डिपफेंक जैसी नई तकनीक पर सात
दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किए जाने पर सहमति बनी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक जनसंपर्क डॉ. आर.आर. पटेल, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी और निदेशक प्रो. बबिता अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। तीनों अतिथियों का दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार खारीवाल, नवनीत शुक्ला, कमल कस्तुरी, मनोहर लिम्बोदिया, जीतेन्द्र जाखेटिया, मुकेश मिश्रा, रजनी खेतान, रचना जौहरी, मीना राणा शाह, सोनाली यादव, अभिषेकसिंह सिसौदिया, शैलेन्द्र शुक्ला एवं गौरव चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।