संभल । जनपद के दौरे पर पहुंचे यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के विरोध करने पर कहा कि जो लोग अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं वह रावण परिवार के हैं।
अशफाक सैफी ने मीडिया से कहा कि विपक्ष को अयोध्या में हो रही भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम में शामिल होने का मौका दिया दिया गया लेकिन विपक्ष इसका विरोध करके बहुत बड़ी भूल करने कर रहा है। जो विपक्ष के नेता विरोध कर रहे हैं वह रावण के परिवार के हैं। राम सबके हैं ऐसा कुछ नहीं है कि वह किसी एक व्यक्ति के हैं।