श्री पटवारी ने सभी प्रभारियों से कहा कि आगामी 14 जनवरी से अभा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ों यात्रा की तर्ज पर एक बार फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च तक निकाली जा रही है। यात्रा मप्र के 9 जिलों में 7 दिनों तक 700 किलोमीटर चलेगी। हर कांग्रेसजन का दायित्व है कि यात्रा को प्रभावी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें। अधिक से अधिक लोगों को यात्रा में शामिल करें, यात्रा की तैयारियों और यात्रा का प्रचार-प्रसार करें।
श्री पटवारी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ऑनलाईन क्रांउडफंडिंग अभियान डोनेट फॉर देश का शुभारंभ विगत 16 दिसम्बर 2023 से हो चुका है। जिसके तहत देश भर के कांग्रेस जन बेहतर भारत के लिए दान कर देश की मजबूती के लिए फंडिंग का कार्य कर रही है। हम सभी इस अभियान में शामिल होकर देश की मजबूती का हिस्सा बनें। मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में निष्पक्षता से करायें।
श्री पटवारी ने पार्टी संगठन को ओर अधिक सुदृढ़, सशक्त और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी संगठन एक अकेला व्यक्ति नहीं चला सकता, सभी सहभागिता, सामंजस्य और समन्वय के बिना कुछ भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सभी ब्लाक, मण्डलम स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन करें और उसमें स्थानीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं सहित मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के कांग्रेसजनों की सहभागिता सुनिश्चित करें।बैठक में विधानसभा प्रभारियों ने पार्टी संगठन की मजबूती और विभिन्न गतिविधियों को लेकर अपने सुझाव सांझा किये। पटवारी ने सभी की बातों को सुना और आगामी रणनीति पर चर्चा की।बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने किया।