-
जेसीआई कोरबा सेंट्रल ने आदिवासी कन्या छात्राओं के साथ मनाया मकर सक्रान्ति का पर्व
कोरबा /जेसीआई कोरबा सेंट्रल विगत 30 वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में अपनी भूमिका निभाते आ रहा है, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मकर सक्रान्ति के उपलक्ष्य में आदिवासी कन्या छात्रावास कोरबा में रहने वाली 170 छात्राओं को फ़ूड पैकेट (कुरकुरे, तिल लड्डू, मूँगफली चक्की, बिस्किट, चिप्स) के साथ-साथ नास्ता, फल एवं कपड़ों का वितरण किया। पूर्व अध्यक्षों की तरफ़ से दुपट्टा का वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसी आनंद रैकवार एवं विशिष्ट अतिथि जेसी नवीन अरोरा रहे। उन्होंने छात्राओं को उनके भविष्य के लिए अग्रिम बधाई दी एवं जेसीआई कोरबा सेंट्रल को इस वृहद् कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
उक्त कार्यक्रम में जेसीआई कोरबा सेंट्रल अध्यक्ष जेसी उत्कर्ष अग्रवाल, जेसीआई लीजेंड अध्यक्ष जेसी राजन बर्नवाल, जेसिरेट चेयरपर्सन जेसिरेट शीतल अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष जेसी इंजीनियर राज अग्रवाल ,एस.के. सिल्ला, घनश्याम अग्रवाल, सुरेश चौहान, अंकित केडिया, सन्नी मित्तल, पूर्व जेसिरेट अध्यक्षा सोनल शाह, सोनल शर्मा, मुक्ता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, जगदीश सोनी एवं जेसीआई कोरबा सेंट्रल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी विवेक अग्रवाल, को-प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी दिव्यांशु अग्रवाल, वाईस प्रेसिडेंट समाज सेवा जेसी निश्चल टमकोरिया, डायरेक्टर समाज सेवा जेसी अभय अग्रवाल एवं पूरी एलजीबी टीम का महत्वपूर्ण सहयोग मिला। उपरोक्त समस्त जानकारी संस्था के सचिव प्रतीक अग्रवाल ने दी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!