- एआई के सही इस्तेमाल से नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं: नादिर गोदरेज

एआई के सही इस्तेमाल से नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं: नादिर गोदरेज

दावोस । उद्योगपति नादिर गोदरेज ने कहा कि भारत में विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवा तथा अन्य क्षेत्र कृत्रिम मेधा (एआई) के सही इस्तेमाल से नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गोदरेज ने कहा कि भारत अपने नेट जीरो लक्ष्यों को समय सीमा से पहले हासिल कर सकता है क्योंकि देश जलवायु संबंधी मामलों पर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। नेट जीरो का अर्थ है कि कोई देश वातावरण में कार्बन आधारित ग्रीनहाउस गैसों का जितना उत्सर्जन कर रहा है, उतना ही उसे सोख तथा हटा भी रहा है। यानी उसकी तरफ से वातावरण में ग्रीन हाउस गैसों का योगदान न के बराबर हो। 
उद्योगपति नादिर गोदरेज बोले- विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों  में मदद कर सकता है AI - nadir godrej said ai can help in manufacturing  healthcare and other sectors-mobile
ये भी जानिए...........
उद्योगपति नादिर गोदरेज बोले- विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों  में मदद कर सकता है AI - nadir godrej said ai can help in manufacturing  healthcare and other sectors-mobile

गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज ने कहा कि एआई में प्रक्रियाओं को सर्वोत्तम बनाकर विभिन्न क्षेत्रों की मदद करने की काफी क्षमता है। इसे विघटनकारी के बजाय एक सुविधा प्रदाता के रूप में देखा जाना चाहिए। जलवायु परिवर्तन, संघर्ष, भू-राजनीतिक तथा भू-आर्थिक चिंताएं और एआई द्वारा उत्पन्न अवसर तथा खतरे सोमवार से शुरू पांच दिवसीय डब्ल्यूईएफ वार्षिक बैठक में चर्चा के प्रमुख विषयों में से हैं। गोदरेज ने कहा कि बैठक में जलवायु परिवर्तन, वैश्विक आर्थिक चिंताओं और संघर्ष आदि पर समाधान सामने आने की उम्मीद है।
उद्योगपति नादिर गोदरेज बोले- विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों  में मदद कर सकता है AI - nadir godrej said ai can help in manufacturing  healthcare and other sectors-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag