- शिक्षकों का पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

शिक्षकों का पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

 मुरैना । जनपद शिक्षा केंद्र अंबाह विकासखंड के माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर 16/01/2024 को आरम्भ किया गया  था सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर के मास्टर ट्रेनर्स डॉ प्रमोद शर्मा ,  श्रीमती सुनीता सिंह, ने सभी माध्यमिक शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में गुणात्मक सुधार, शिक्षा की गुणवत्ता एवं कक्षा कक्ष में छात्रों की सक्रियता और महत्व की सुनिश्चितता के लिए विभिन्न तकनीकों को समझना , प्रतिभागी  कक्षा में सकारात्मक भाषा की तकनीक को समझना ,शिक्षकों का व्यावसायिक 




उन्नयन ,शैक्षिक संवाद ,रचनात्मक गतिविधियों से प्रभावी शिक्षण , छात्रों का सर्वांगीण विकास कैसे हो इत्यादि विषयवस्तु पर विस्तारपूर्वक गतिविधियों के माध्यम से प्रकाश डाला गया अंतिम दिन शिविर में अंबाह बीआरसी रामवतार सिंह सिकरवार ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बालकों के चहुंमुखी विकास के लिए लाभदायक है छात्र का सर्वांगीण विकास हो राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रत्येक विधा शिक्षक व छात्र के लिए महत्वपूर्ण है शिक्षा वही है 


ये भी जानिए...........


जो बालक के शारीरिक ,मानसिक ,आध्यात्मिक ,चारित्रिक तथा नैतिक गुणों का विकास कर सके एक अच्छी शैक्षणिक संस्था वह है जिसमें छात्र का स्वागत व देखभाल की जाती है जहां एक सुरक्षित और प्रेरणादायक शिक्षण वातावरण मौजूद होता है जहां सभी छात्रों को सीखने के विभिन्न समान अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं सेवाकालीन शिविर के समापन अवसर पर अंबाह बीआरसी रामावतार सिंह सिकरवार  डॉ प्रमोद शर्मा , के सी सिकरवार , विजयसोनी,पुत्तुसिंह सैनी ,श्रीमती अर्चना बौहरे,मीनाक्षी कलकल कुशुम लता ,गजेन्द्र भदौरिया,आदि उपस्थित थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag