-
जींद में आप की रैली से पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगे
जींद । हरियाणा के जींद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कल रैली होनी है। उससे पहले जींद के कई इलाकों में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। जींद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली से एक दिन पहले इलाके में पोस्टर लगाए गये हैं। जिन पर हरियाणा का गद्दार अरविंद केजरीवाल लिखा था। इसको लेकर आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जींद में स्थित एकलव्य स्टेडियम में 28 जनवरी को आप की रैली होनी है।
इससे पहले जींद व जुलाना में इस तरह के पोस्टर लगाये गये हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी की रैली से पहले इस प्रकार के पोस्टर लगाये गये हैं। इस रैली में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शिरकत करेंगे। जिन इलाकों में ये पोस्टर लगाये गये हैं उनमें जुलाना की अनाज मंडी समेत शहर के विभिन्न इलाकों, एकलव्य स्टेडियम के गेट, बस स्टैंड, रानी तालाब, पुराने बस स्टैंड, अंडर-पास, पटियाला चौक समेत में शहर की सभी प्रमुख स्थान शामिल है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!