-
पहली पत्नी से तलाक बिना दूसरा विवाह करने पर वारंट जारी
जबलपुर, । न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ज्योति सिंह टेकाम की अदालत ने पहली पत्नी से तलाक लिए बना दूसरा विवाह करने के आरोपित सदर बाजार, जबलपुर निवासी सचिन पासी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वारंट जारी करने का निर्देश दिया है। परिवादी सदर बाजार निवासी प्रियंका नामदेव की ओर से अधिवक्ता संदेश दीक्षित ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि सचिन व प्रियंका के प्रेम संबंध थे। २८ जून, २०१२ को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। जिसके बाद मां न बन पाने की वजह से बांझ जैसा ताना देकर प्रताड़ित किया जाने लगा। दहेज की भी मांग की जाने लगी।
जिससे तंग आकर प्रियंका ने दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया, जो फिलहाल विचाराधीन है। अदालत ने चार हजार रुपये मासिक भरण-पोषण का आदेश भी पारित कर चुकी है। किंतु सचिव ने प्रियंका से विधिवत तलाक लिए बिना एकता पासी नामक दूसरी युवती से विवाह कर लिया। १० दिसंबर, २०२२ को उसने एक संतान को भी जन्म दे दिया। दरअसल, संतान होने की जानकारी के बाद ही दूसरे विवाह का सच सामने आया। लिहाजा, प्रियंका ने कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया। विवाद के बाद से प्रियंका पति से अलग निवास करने लगी थी। सचिन ने दूसरी शादी की बात सबसे छिपाकर रखी थी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!