- लोगों की समस्या का ‎निवारण कराना सरकार की पहली प्राथमिकता : सीएम योगी

लोगों की समस्या का ‎निवारण कराना सरकार की पहली प्राथमिकता : सीएम योगी

लखनऊ,। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है ‎कि लोगों की समस्या का ‎निवारण कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में 250 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि सभी की समस्या का निस्तारण करना उनकी सरकार की प्राथमिकता में शा‎मिल है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सीएम ने लोगों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थनापत्र लेकर उसे अधिकारियों को इस निर्देश के साथ हस्तगत किया कि समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करें। 



जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री योगी |  Solving people's problems is government's priority: Chief Minister Yogi
शनिवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन में वहां जुटे सभी लोगों से एक-एक कर मुलाकात की और उनके प्रार्थना पत्र लिए। उन्होंने आत्मीयता से सभी को समस्या निस्तारण का भरोसा देते हुए कहा ‎कि किसी को चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सबकी समस्या पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।


जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री योगी |  Solving people's problems is government's priority: Chief Minister Yogi
ये भी जानिए...................

उन्होंने पुलिस और राजस्व से जुड़े मामलों में कार्रवाई करने में अनावश्यक विलंब नहीं करने की हिदायत भी दी और इसके साथ ही जमीन पर कब्जा करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दबंग और भू माफिया पर नकेल कसने का निर्देश भी दिया। सीएम ने पुलिस से जुड़े कुछ मामलों पर कहा प्राथमिकी दर्ज करने और उसके बाद विधिक कार्यवाही में कोताही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान कुछ लोगों के साथ आए उनके बच्चों को योगी ने प्यार, दुलारकर और आशीर्वाद देते हुए उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट भी बांटी।
जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री योगी |  Solving people's problems is government's priority: Chief Minister Yogi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag