- ईडी के समन पर भड़के जेएमएम कार्यकर्ता, जमकर ‎किया प्रदर्शन

ईडी के समन पर भड़के जेएमएम कार्यकर्ता, जमकर ‎किया प्रदर्शन

-केंद्र सरकार पर लगाया लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप
कोडरमा । सीएम ‎सोरेन को ईडी द्वारा समन देने पर जेएमएम कार्यकर्ता भड़क गए हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन ‎‎किया। बता दें ‎कि जमीन घोटाला मामले में ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 10वां समन भेजे जाने पर जेएमएम कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। बीते शनिवार को झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोडरमा जिले झुमरीतिलैया कला मंदिर से मशाल जुलूस निकाला। 
ED के समन पर भड़के JMM कार्यकर्ता, सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ  जमकर की नारेबाजी - jmm workers angry over ed summons took to the  streets-mobile


मशाल जुलूस का नेतृत्व झामुमो के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय ने किया। मशाल जुलूस झुमरीतिलैया कला मंदिर से निकल कर ओवर ब्रिज होते हुए झंडा चौक पहुंची। झामुमो के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि केंद्र सरकार चुनी हुई हेमंत सरकार को अस्थिर करना चाहती है। इस दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी है। गैर बीजेपी शासित राज्यों में ईडी, सीबीआई और एनडीए जैसी एजेंसियों को दमन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
ED के समन पर भड़के JMM कार्यकर्ता, सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ  जमकर की नारेबाजी - jmm workers angry over ed summons took to the  streets-mobile

ये भी जानिए...................

झामुमो इसका विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार सर्वजन पेंशन, ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कई योजनाओं को लागू कर चुनाव पूर्व जनता से किया अपना वादा निभा रही है। यही बीजेपी को खटक रहा है। गौरतलब है कि दुमका में भी ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जेएमएम कार्यकर्ता रोड पर उतरे और दुमका के सभी प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया। कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चौक पर धरना देकर ईडी और केंद्र सरकार के विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी की। इधर शाम में शिकारिपाड़ा विधायक नलिन सोरेन के नेतृत्व में भी मशाल जुलुस भी निकाला गया। 
CM हेमंत को भेजे जा रहे ED के समन पर भड़के झामुमो कार्यकर्ता, मशाल जुलूस… -  News Aroma

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag