-
ट्रेफिक जाम से बचने कार छोड़कर मेट्रो से पहुंची दुल्हन, वीडियो हुआ वायरल
बेंगलुरु। बेंगलुरु में आए दिन ट्रैफिक जाम के हालात बन रहे हैं, ऐसे में एक दुल्हन को भी भारी ट्रेफिक का सामना करना पड़ गया। लेकिन दुल्हन भी कम नहीं थी, उसने कार की बजाय मेट्रो से मंडप तक जाने का फैसला लिया और हुआ भी यही। इसका एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि बेंगलुरु शहर लंबे ट्रैफिक जाम के लिए काफी बदनाम है। इस बीच ट्रैफिक से जुड़ी एक ऐसी घटना घटी है जिससे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल एक दुल्हन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में दुल्हन सजधजकर मेट्रो में नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार दुल्हन ने अपने विवाह स्थल पर समय पर पहुंचने के लिए अपनी कार छोड़ दी और मेट्रो लेने के लिए दौड़ पड़ी। दरअसल एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और मैच-मेकिंग साइट भारत मैट्रिमोनी ने इसे ‘मेट्रोवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ नाम दिया है। वीडियो में दुल्हन को प्लेटफॉर्म पर और मेट्रो के अंदर तस्वीरें लेते हुए अपने परिवार के साथ मेट्रो गेट से निकलते हुए देखा जा सकता है। इस घटना ने शहर की ट्रैफिक समस्याओं पर एक बार फिर चर्चा छेड़ दी।
बता दें कि इस वीडियो को एक्स पर फॉरएवर बेंगलुरु नाम के हैंडल से शेयर किया या है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा ‘भगवान कपल को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दें। मुझे आशा है कि अधिकारी इस पर ध्यान देंगे। आदर्श रूप से, एक दूल्हा और दुल्हन को इधर-उधर घूमना नहीं चाहिए खुलेआम इस तरह।’ एक अन्य ने कमेंट किया ‘मेट्रो को धन्यवाद। अगर मेट्रो नहीं होती तो क्या होता?’ मैच मेकिंग साइट भारत मैट्रिमोनी ने वीडियो पर कमेंट करते हुए जवाब दिया, ‘अब स्क्रीनिंग: मेट्रोवाले दुल्हनिया ले जाएंगे।’
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!