- ऑफर की आंधी में नहीं डगमगाए मांझी, आखिरकार लगा ही ली नैया पार

ऑफर की आंधी में नहीं डगमगाए मांझी, आखिरकार लगा ही ली नैया पार

पटना,। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सियासी चौपाल पर सबसे बड़े खिलाड़ी माने जा रहे हैं। उन्हे किसी ने उपमुख्यमंत्री का लालच दिया तो किसी ने सभी को मंत्री बनाने की बात कही लेकिन मांझी ने एनडीए का हाथ नहीं छोड़ा। उन्हे पता था कि आने वाले समय में कोई कुछ भी बने लेकिन सत्ता की मलाई उनके बराबर किसी को नहीं मिलने वाली। मांझी के कुल 4 विधायक हैं जिसमें में दो को मंत्री बनवाने में मांझी सफल हो सकते हैं।


Manjhi did not waver in the storm of offers, finally set sail


बिहार में सियासी हलचल मची हुई है। माना जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। यह लगभग अब तय भी हो चुका है, क्योंकि आरजेडी के मंत्रियों ने कामकाज लगभग खत्म कर दिया है। तेजस्वी यादव ने खुद सारी फाइलें सचिवालय लौटा दी हैं। इस पूरे घटनाक्रम में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी की मौज आई है।जीतनराम मांझी के पास चार विधायक हैं। जीतनराम मांझी भी खुद विधायक हैं और उन्होंने एनडीए में बने रहने के लिए अब एक शर्त रख दी है। जीतनराम मांझी ने नई सरकार में दो मंत्री पद की मांग की है। यह संख्या के हिसाब से 50 फीसदी हुआ है।

Manjhi did not waver in the storm of offers, finally set sail


जीतनराम मांझी ने शनिवार शाम अपने घर पर विधायक दल की बैठक बुलाई और इस बैठक में उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, वहीं पर हमारी पार्टी भी है। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी के साथ हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने दो मंत्री पद की मांग भी कर दी।जब यह घटनाक्रम शुरू हुआ उसके बाद कांग्रेस ने जीतनराम मांझी से संपर्क कर उन्हें इंडिया गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया। 

ये भी जानिए...................
Manjhi did not waver in the storm of offers, finally set sail

बताया जाता है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद जीतनराम मांझी से बात की। लेकिन मांझी एनडीए के साथ बने हुए हैं। इसके पहले खबर थी कि आरजेडी ने भी जीतनराम मांझी से बात की है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने जीतनराम मांझी को उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया और अपने साथ आने को कहा, लेकिन मांझी ने ये ऑफर भी ठुकरा दिया।बिहार की राजधानी पटना में जीतनराम मांझी के समर्थन में उनके समर्थकों ने पोस्टर भी लगाए हैं। पोस्टर पर लिखा है, “बिहार में बहार है, बिन मांझी सब बेकार है।
Manjhi did not waver in the storm of offers, finally set sail

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag