-
वेदी प्रतिष्ठा के लिए निकली गाजेबाजे के साथ मंगल कलश एवं भगवान जिनेन्द्र की शोभायात्रा*
ग्वालियर / पुनर्निर्मित श्री १००८ आदिनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय (जसराम गणपत लाल जैन वरैया) मामा का बाजार का त्रिदिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक किया जाएगा। जिसका शुभारंभ आज रविवार को मंगल कलश घाटयात्रा और भगवान जिनेंद्र की शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि आज प्रथम दिन वेदी महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य पंडित चन्द्र प्रकाश जैन चन्दर के मार्ग दर्शन मंगल कलश घटयात्रा एवं श्री भगवान जिनेन्द्र की रथयात्रा अस्थाई मंदिर हेमसिंह की परेड से गाजेबाजे के साथ शुरू हुई। शोभायात्रा में आगे युवा जैन ध्वजा लेकर चल रहे थे। वही महिलाऐं केसरिया साड़ी में सिर पर मंगल कलश लेकर बधाई गीत गाती नृत्य करती हुई और पुरुषगण जयकारे लगाते हुए चल रही थे। वही रथ में भगवान जिनेंद्र सवार थे। जैन समाज के लोगो ने अपने प्रतिष्ठान और घरों के आगे रंगोली सज्जकर दीपकों से आरती उतारी। शोभायात्रा हेमसिंह की परेड से शुरू होकर कलारी तिराहा, हैदरगंज होते हुए मामा का बाजार स्थित श्री दीपचन्द जैन के निवास स्थित कार्यकम विधान स्थल पर पहुंची। कार्यकम स्थल पर महिलाओ ने मंगल कलश के जल से पूजन की भूमि शुद्धि की।
*वेदी महोत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण और भगवान जिनेंद्र का कलशों से किया अभिषेक किया*
वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य चंद्रप्रकाश जैन ने मंत्र उच्चारण के साथ इंद्रो ने पीले वस्त्रों में कलशों की जलधारा से भगवान जिनेंद्र का अभिषेक संगीतमय धुन और जयकारों के साथ किया। वही भगवान जिनेंद्र की बृहद शांतिधारा दीपचंद जैन ने की! कार्यक्रम शुभारंभ जैन ध्वजारोहण बसंत जैन ने किया। वही शाम को दीपकों से आरती के साथ शास्त्रसभा के पश्चात् श्री भक्तामर का 12 घंटे का पाठ शुरू किया गय।
*आज होगा यागा मंडल विधान और वेदी शुद्धि संस्कार आयोजित होगा।*
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि 29 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे भगवान जिनेन्द्र का अभिषेक, शान्तिधारा, नित्य नियम पूजन के पश्चात् यागमंडल विधान होगा। इसी दिन वेदी शुद्धि एवं वेदिका संस्कार के कार्यक्रम भी संपन्न किए जाएंगे। मंगलवार 30 जनवरी को अभिषेक शान्तिधारा, नित्य नियम पूजन एवं विश्वशान्ति महायज्ञ के पश्चात् प्रातः 11.00 बजे मूलनायक भगवान आदिनाथ सहित समस्त जिनविम्बों की प्रतिमाओं को धूमधाम के साथ नवीन वेदी में विराजमान किया जाएगा ।