-
जिले में विटामिन ए अनुपुरण राउण्ड का आयोजन 30 जनवरी से 29 फरवरी तक
मुरैना। जिले में विटामिन ए अनुपुरण राउण्ड का आयोजन 30 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया जाना है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष मुरैना में सम्पन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने की। इस अवसर पर डी.आई.ओ. डॉ अजय गोयल, शंकर प्रसाद जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित समस्त मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं ग्वालियर से पधारे न्यूट्रिशन इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक मिर्जा रफीक बेग उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि विटामिन ए अनुपुरण राउण्ड एक महत्वपूर्ण अभियान है। जिसके माध्यम से हम न सिर्फ बच्चों में होने बाली बीमारियों को समय पर पहचान कर बच्चों में होने बाली मृत्यु दर में कमी ला सकते हैं, बल्कि विटामिन ए के माध्यम से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना के सम्भाबित खतरों से उनको सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सतत मॉनिटरिंग कार्य जिला एबं ब्लॉक अधिकारीयों द्वारा किया जाये एवं कार्य में लापरवाही करने बाले कर्मचारियों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाये।
अभियान के मध्य में मिड टर्म रिव्यू मीटिंग का आयोजन कर कार्य की मध्य कालीन समीक्षा की जायेगी, जिससे समयानुसार आवश्यकता पढने पर सुधार किया जा सके। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी बीएमओ के माध्यम से कार्य की गुणबत्ता की निगरानी की जाये। इस अभियान का लाभ जिले के सभी हितग्राही बच्चों को प्रदान किया जाये। एन. आई. के संभागीय समन्बयक मिर्जा रफीक बेग ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि जिले में दस्तक अभियान का आयोजन 30 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया जाना हैं, जिसके अंतर्गत स्वास्थ एबं महिला बाल बिकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समस्त 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराख पिलाई जायेगी। इसके साथ ही खुराक की जानकारी एमसीएच कार्ड में दर्ज की जाए।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक शंकर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि विटामिन ए बच्चों के लिये अत्यन्त आवश्यक पोषक तत्व है, जिसके माध्यम से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। इसके साथ ही यह खुराक बच्चों में होने वाली रतोंधी, खसरे एवं त्वचा सम्बन्धित रोगों की रोकथाम में भी सहायता करती है। इसलिए समस्त पालक इसका सेवन अपने बच्चों को आवश्यक रूप से करवायें, इसके लिए हमें उन्हें प्रोत्साहित करना होगा। इस अबसर समस्त जिला अधिकारीयों सहित समस्त ब्लॉक के सीडीपओ, एपीएम, बीसीएम, सुपरवाइजर सहित अन्य समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!