नेता प्रतिपक्ष बोलीं- कुत्तों से मासूमों की जान जा रही; इधर, पेट लवर्स की थाने में शिकायत
भोपाल । भोपाल में स्ट्रीट डॉग्स के मुद्दे पर नगर निगम परिषद में चर्चा की मांग कांग्रेस ने उठाई है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है कि जनहित के मुद्दों पर जब परिषद में चर्चा नहीं कराई जाती तो कुत्तों के आतंक जैसे गंभीर मामले सामने आते हैं। इधर, सोमवार को कोलार थाने में एक पेट लवर्स की शिकायत की गई है। एक दिन पहले रविवार को भी पार्षद और पेट लवर्स के बीच विवाद हो चुका है।बता दें कि भोपाल में आवारा कुत्तों के हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जनवरी में 13 दिन के भीतर कुत्तों के काटने के बाद दो मासूमों की मौत हो गई।
वहीं, 10 दिन में 500 से अधिक लोग हमले का शिकार हो गए। अभी भी कुत्तों के शिकार के मामले कम नहीं हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस ने परिषद में चर्चा की मांग उठाई है। नेता प्रतिपक्ष जकी ने बताया कि कुत्तों के विषय पर परिषद की मीटिंग में चर्चा कराई जानी चाहिए। यह निगम की जिम्मेदारी है। कुत्तों की नसबंदी और एंटीरैबीज वैक्सीनेशन कार्यक्रम एक ही एजेंसी द्वारा क्यों कराया जा रहा है? शहर में लाखों स्ट्रीट डॉग्स हैं, जो मासूमों की जान ले रहे हैं। इसके बाद भी ठेका निरस्त नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार मध्यप्रदेश के न होकर तेलंगाना के लिए जाते हैं। इन सभी मुद्दों पर परिषद में चर्चा होनी चाहिए।
राजहर्ष कॉलोनी ए सेक्टर के कई लोग सोमवार को कोलार थाने पहुंचे। उन्होंने पेट लवर्स की शिकायत की। लिखित आवेदन में रहवासियों ने बताया कि 4 फरवरी को पेट लवर्स ने बदतमीजी कर हंगामा किया था। साथ ही महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद सोमवार सुबह फिर से पेट लवर्स कॉलोनी में पहुंची और धमकाया। बता दें कि रविवार को राजहर्ष कॉलोनी में ही पार्षद रविंद्र यति और पेट लवर्स के बीच में तीखी नोंकझोंक हुई थी। इस मामले में पार्षद की शिकायत भी की गई थी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!