- संकट से निकली चंपाई सरकार, बहुमत परीक्षण पास किया

संकट से निकली चंपाई सरकार,  बहुमत परीक्षण पास किया

सरकार के पक्ष में  47 और विरोध में पड़े 29 वोट  
रांची । झारखंड में नई चंपाई सोरेन सरकार ने बहुमत परीक्षण पास कर लिया है। सोमवार को विधानसभा में हुए बहुमत परीक्षण में कुल 47 विधायकों ने चंपाई सरकार के पक्ष में मतदान किया, जबकि विपक्ष में 29 वोट पड़े। जबकि सरयू राय तटस्थ रहे, वहीं निर्दलीय अमित यादव विधानसभा नहीं पहुंचे थे।



एक तरफ फ्लोर टेस्ट तो दूसरी ओर राहुल गांधी की जनसभा, राजनीतिक संकट के बीच  रांची में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - Floor test and Rahul Gandhi public  meeting tight security ...
कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने भी बहुमत परीक्षण में हिस्सा लिया। उन्होंने विश्वास मत पर चर्चा में भी हिस्सा लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आक्रामक अंदाज में हमला किया। झारखंड विधानसभा में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के 47 विधायक हैं, चंपाई सरकार को सीपीआईएमएल (एल) के एक विधायक का बाहर से समर्थन प्राप्त है। वहीं, भाजपा के पास 26 विधायक हैं। आजसू के तीन और एनसीपी के एक विधायक हैं।  

ये भी जानिए..................

एक तरफ फ्लोर टेस्ट तो दूसरी ओर राहुल गांधी की जनसभा, राजनीतिक संकट के बीच  रांची में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - Floor test and Rahul Gandhi public  meeting tight security ...
सत्तारूढ़ गठबंधन को आशंका थी कि भाजपा उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकती है, इसके बाद दो फरवरी को दो उड़ानों से करीब 38 विधायक कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद चले गए थे। विधायकों को रविवार शाम रांची वापस लाया गया। मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन को पिछले सप्ताह गिरफ्तार करने के बाद झामुमो विधायक दल के नेता चंपाई सोरेन ने 2 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। 
एक तरफ फ्लोर टेस्ट तो दूसरी ओर राहुल गांधी की जनसभा, राजनीतिक संकट के बीच  रांची में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - Floor test and Rahul Gandhi public  meeting tight security ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag