- मुकदमों से राहत देने वाहनों में डेश कैमरा लगाने राज्यसभा में उठी मांग

मुकदमों से राहत देने वाहनों में डेश कैमरा लगाने राज्यसभा में उठी मांग

नई दिल्ली । सड़कों पर दिनों दिन बढ़ती दुर्घटनाओं और उनके कारण बढ़ते मुकदमों का बोझ कम करने आज राज्यसभा में वाहनों में डेश कैमरे अनिवार्य करने की मांग की गयी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की डा. फौजिया खान ने सोमवार को सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि हिट एंड रन मामलों में डेश कैमरा को कार निर्माताओं के लिए अनिवार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कैमरे में दुर्घटना की स्थिति में घटना की रिर्काडिंग हो जाती है और इससे दुर्घटना के बारे में पुख्ता सबूत मिल सकेंगे। एमडीएमके के वाइको ने बाढ से प्रभावित तमिलनाडु के लिए केन्द्रीय सहायता भेजने की मांग की। 





उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ के कारण भारी तबाही हुई है जिससे लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस दौरान भाजपा के हरनाथ सिंह यादव ने उपासना स्थल कानून 1991 को निरस्त किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कानून दूसरे धर्मों की आस्था और भावना की रक्षा नहीं करता।वहीं कांग्रेस के इमरान प्रतापगढी ने दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा निजामुद्दीन और महरौली में मस्जिदों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के नाम पर गिराये जाने का मुद्दा उठाया। वाईएसआरसीपी के वी विजयसाई रेड्डी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में आरक्षित सीटों को सामान्य श्रेणी के लिए उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया। 



ये भी जानिए..................

भाजपा के डा. सुमेर सिंह सोलंकी ने डिजिटल लेन देन में धोखाधड़ी का मुद्दा उठाते हुए इन पर अंकुश लगाये जाने की मांग की। उन्होंने इस मामले में प्रणाली की खामियों को दूर कर इसे अभेद्य बनाये जाने की बात कही।इधर भाकपा के संदोष कुमार पी ने न्यूनतम वेतन की राशि बढाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह राशि अलग अलग राज्यों में भी अलग है और इसमें समानता नहीं है। इससे पहले सभापति ने कार्यवाही शुरू करते हुए कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल, भाजपा की कांता कर्दम, कांग्रेस के नीरज डांगी, भाजपा के समीर उरांव और भाजपा की एस. फांगनोन कोन्याक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभापति ने सूरीनाम की संसद के एक शिष्टमंडल का स्वागत भी किया। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag