- भाजपा पूरे देश में यूसीसी लागू नहीं कर सकती : रफीकुल इस्लाम

भाजपा पूरे देश में यूसीसी लागू नहीं कर सकती : रफीकुल इस्लाम

गुवाहाटी। एआईयूडीएफ के विधायक ने कहा है ‎कि बीजेपी पूरे देश में यूसीसी लागू नहीं कर सकती है। उन्होंने बहुविवाह विधेयक पर असम के सीएम से एक सवाल भी पूछा है। दरअसल भाजपा के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक संहिता मसौदे को मंजूरी दे दी है और असम सरकार आगामी विधानसभा सत्र में बहुविवाह प्रतिबंध विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है। बीजेपी शासित राज्यों के फैसलों पर एआईयूडीएफ ने कटाक्ष किया है। 




BJP पूरे देश में लागू नहीं कर सकती UCC', AIUDF विधायक का केंद्र पर हमला;  बहुविवाह विधेयक पर असम के सीएम से पूछा सवाल - AIUDF MLA Rafiqul Islam on  Uniform Civil
विधायक रफीकुल इस्लाम ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास पूरे देश में यूसीसी को लागू करने का साहस नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी भी जानती है कि पूरे देश में यूसीसी लागू करना लगभग असंभव है क्योंकि यहां कई धर्म, जातियां और समुदाय हैं। उन्होंने कहा ‎कि चुनाव से पहले यह भाजपा का यह कोरा ‎‎दिखावा है। भाजपा भी जानती है कि देश में यूसीसी को लागू करना लगभग असंभव है क्योंकि कई धर्म, जाति और समुदाय यहां हैं। भाजपा उत्तराखंड में जो कुछ थोपना चाहती है, वह उसे पूर्वोत्तर में नहीं कर सकती है। जो उत्तर प्रदेश में लागू है उसे गोवा में लागू नहीं ‎किया जा सकता है। 


ये भी जानिए..................

BJP पूरे देश में लागू नहीं कर सकती UCC', AIUDF विधायक का केंद्र पर हमला;  बहुविवाह विधेयक पर असम के सीएम से पूछा सवाल - AIUDF MLA Rafiqul Islam on  Uniform Civil
उन्होंने कहा ‎कि भाजपा खुद भ्रमित है और वे इसे अपने शासित राज्यों में आंशिक रूप से लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि अगर वे पूरे देश में यूसीसी लागू करना चाहते हैं तो पहले संसद में विधेयक ला सकते थे, लेकिन वे इसे आंशिक रूप से उत्तराखंड और असम में लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा यह सब करके लोगों से कहेंगे कि देखो हम यूसीसी लाने जा रहे हैं और बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाएंगे। असम विधानसभा में ऐसे कई भाजपा नेता हो सकते हैं जो बहुविवाह के शिकार हैं और बीजेपी के अंदर कुछ लोग इसका विरोध करेंगे। गौरतलब है ‎कि कि असम विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा। इस बजट सत्र में सरकार बहुविवाह प्रतिबंध विधेयक भी पेश कर सकती है।
BJP पूरे देश में लागू नहीं कर सकती UCC', AIUDF विधायक का केंद्र पर हमला;  बहुविवाह विधेयक पर असम के सीएम से पूछा सवाल - AIUDF MLA Rafiqul Islam on  Uniform Civil

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag