भोपाल । मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी होने से तापमान में कमी आने लगी है। प्रदेश में एकबार फिर मौसम ने करवट बदली है। बारिश होने से रात के तापमान में पुन: गिरावट होने का अनुमान है। शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर, गुना और श्योपुर जिले में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिला है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग में बादल और बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ने के बाद मंगलवार से रात के तापमान में कमी होने लगेगी।
इसके बाद चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान कम हो सकता है। भोपाल में भी अगले दो से तीन दिनों में तापमान में कमी आएगी। सोमवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत 15 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार चला गया। भोपाल में तापमान 30.8 डिग्री, इंदौर में 29.4, ग्वालियर में 20.6 और जबलपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। उमरिया, बैतूल, दमोह, नर्मदापुरम, सागर, सिवनी, खरगोन, खंडवा, मंडला, धार और रतलाम में भी पारा 30 डिग्री से अधिक ही रहा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!