- मप्र प्रवास पर पहुंचे आरएसएस प्रमुख डॉ भागवत

मप्र प्रवास पर पहुंचे आरएसएस प्रमुख डॉ भागवत

आज राजगढ़ में वरिष्ठ प्रचारक सुरेश सोनी के घर जाएंगे 
 भोपाल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत सोमवार रात को राजधानी पहुंचे। डॉ भागवत लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लगभग एक सप्ताह के मध्यप्रदेश के प्रवास पर है। उन्होंने रात्रि विश्राम आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यालय समिधा में किया। डॉ भागवत मंगलवार को राजगढ़ में वरिष्ठ प्रचारक सुरेश सोनी के घर जाएंगे और इंदौर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद इस दौरान वे उज्जैन में सात फरवरी को संघ की छोटी टोली यानी सात वरिष्ठ संघ पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे।


आरएसएस सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का मप्र प्रवास, सात दिन रहकर करेंगे संघ  कार्य की समीक्षा | rss sarsanghchalak dr mohan bhagwat madhya pradesh visit  in february 2024


 इसमें संघ प्रमुख के अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सहसरकार्यवाह मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, कृष्णगोपाल सहित सात पदाधिकारियों की बैठक होगी। इस बैठक में नए वर्ष के लिए एजेंडा सहित वार्षिक प्रतिनिधि सभा के मुद्दों पर विचार किया जाएगा। आठ से 11 फ़रवरी तक भागवत मुरैना प्रवास पर रहेंगे जहां वे मध्यभारत प्रांत के प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे।

आरएसएस सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का मप्र प्रवास, सात दिन रहकर करेंगे संघ  कार्य की समीक्षा | rss sarsanghchalak dr mohan bhagwat madhya pradesh visit  in february 2024

ये भी जानिए...........



 बैठक में विभिन्न अनुषांगिक संगठनों से बेहतर समन्वय और उनके विस्तार के बारे में वह चर्चा कर सकते हैं। प्रचारक बैठक में शाखाओं खासकर सायंकालीन शाखाओं का विस्तार, संघ का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार, समाज जागरण जैसे विषयों पर सरसंघचालक प्रचारकों का मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही मतांतरण पर भी वह चर्चा कर सकते हैं, जिसमें गतिविधियों पर नजर रखने खासकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की बात होगी। 
आरएसएस सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का मप्र प्रवास, सात दिन रहकर करेंगे संघ  कार्य की समीक्षा | rss sarsanghchalak dr mohan bhagwat madhya pradesh visit  in february 2024

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag