- विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0: नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 59 में शिविर का आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0: नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 59 में शिविर का आयोजन

- जनता के सपनों को साकार कर रही विकसित भारत संकल्प यात्रा- मंत्री विश्वास कैलाश सारंग
भोपाल । सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग बुधवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 59 अन्ना नगर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में सम्मिलित हुए। मंत्री सारंग ने नागरिकों से संवाद के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जन-जन को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ रही है। इन योजनाओं के माध्यम से देश के नागरिक सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से कोई भी वंचित नहीं रहेगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप में नागरिकों का हेल्थ चेकअप भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि, प्रशासकीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।








- नरेला विधानसभा के हर वार्ड में लगेगा शिविर
मंत्री सारंग ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के साथ ही आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। इस यात्रा का लाभ नरेला विधानसभा के प्रत्येक नागरिक को मिल सके इसके लिये सभी 17 वार्डों में शिविर लगाये जायेंगे।


ये भी जानिए...................



- इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में शिविर में योजनावार अलग-अलग स्टॉल लगाये जा रहे हैं। यहाँ पी.एम. स्वनीधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, खेलो इंडिया, आयुष्मान भारत, उजाला योजना, आर.सी.एस उड़ान, डिजीटल भुगतान योजना, संबल योजना, श्रम कार्ड, नर्मदा जल कनेक्शन, राशन कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के स्टॉल लगाये गए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag