- रौन ब्लॉक में लगा सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प 28 को मिली नौकरी

रौन ब्लॉक में लगा सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प 28 को मिली नौकरी

भिण्ड। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत भिंड के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान भर्ती कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमे दिनांक 26-फरवरी को जनपद पंचायत अटैर, 27-फरवरी को जनपद पचायत गोहद, 28-फरवरी को जनपद पचायत मेहगांव, 29-फरवरी को जनपद पंचायत लहार, 01-मार्च को जनपद पंचायत भिंड 02-मार्च को जनपद पंचायत भिंड में प्रात 10.30 बजे से 3.30 बजे तक कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती कार्यक्रम में आजीविका मिशन ब्लॉक रौन से मनोज कुमार, बीएम जय कुमार एबीमए उत्तम सिंह, अजय ओझा, दिनेश राठौर भी उपस्थित रहे। चयनित युवाओं को जीडीएक्स ट्रेनिंग सेंटर परीचौक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ मध्यप्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र - ग्वालियर, इंदौर, पीथमपुर, भोपाल, देवास, अनूपपुर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 13000 से 20000 तक के वेतन पर परमानेंट नौकरी एवं पीएफ पेशन, बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं दी जाएगी। इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10वी पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी, वजन 52 से 96 किलो, एवं सुपरवाइजर हेतु स्नातक कम्प्यूटर, उम्र 20 से 45 वर्ष, ऊँचाई 170 सेमी. वजन 52 से 96 किलो हो वे अपनी 10 वी पास की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो एवं चयनित उम्मीदवारके लिए 250 रुपये रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस लेकर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है. अधिक से जानकारी हेतु भर्ती अधिकारी राम किशन के मोबाइल नंबर 9667989993 पर संपर्क कर सकते हैं

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag