- सरकार की बेरुखी से कर्मचारी संघ नाराज

-कर्मचारियों को लाभ न देकर अन्य योजनाओं पर खर्च कर रही सरकार भोपाल । मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने एक बार फिर मध्यप्रदेश सरकार से प्रदेश के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता/महंगाई राहत के आदेश जारी करने की मांग की है। उमाशंकर तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि और होली के चलते सरकार लाडली बहनों को हर महीने की 10 तारीख को दिए जाने वाला पैसा इस बार 1 मार्च को देने जा रही है। जिससे वे त्यौहार मना सकें। वहीं सेवारत एवं सेवानिवृत्त 12 लाख कर्मचारियों को 8 महीने से महंगाई भत्ता/राहत एवं 12 साल से वाहन भत्ता, मकान किराया भत्ता नहीं बढ़ाया जा रहा। लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है। इस महंगाई में समय पर वेतन, भत्ते न बढऩे से आर्थिक परेशानी का सामना कर्मचारी और उनके परिवार को करना पड़ता है। तिवारी ने आगे बताया कि कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ समय पर न देकर अन्य योजनाओं में सरकार पैसा खर्च कर रही है। जिससे कर्मचारी संघ नाराज है। तिवारी ने सरकार से मांग की है कि 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता/ महंगाई राहत के आदेश जुलाई 2023 से देने के आदेश शीघ्र जारी किए जाएं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag