- भारतीय जैन मिलन के 37 वें क्षेत्रीय अधिवेशन में 117 शाखाएं होगी सम्मिलित, बैठक में किया पत्रिका का विमोचन

ग्वालियर | भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 02 का 37 वां वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन का अयोजन जैन मिलन पुरुष, युवा और महिला शाखा नेमीनाथ के आतिथ्य में 09/10 मार्च को माधव डिस्पेंसरी के सामने स्थित जैन वीर छात्रावास पर किया जा रहा है जिसमे ग्वालियर संभाग की 117 शाखाओं को मानवसेवा कैंप, धार्मिक व समाज सेवाओ के लिए अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अधिवेशन की अंतिम तैयारियो के लिए गुरुवार को दाना ओली स्थित जैन जैसवाल धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई जिसने अधिवेशन की पत्रिका का विमोचन भी किया गया। जैन मिलन के क्षेत्रीय मीडिया प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि 37 वां क्षेत्रीय अधिवेशन तैयारियो के लिए बैठक हुई। जिसमे मुख्य अतिथि भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण गंगवाल थे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक बालचंद्र जैन, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री क्षेत्र प्रभारी राजेश जैन बंटी, क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अनीता जैन थी। अधिवेशन की समन्वयक क्षेत्रीय चेयरमैन सोनल जैन, रवि जैन क्षेत्रीय संयोजक एवं उप मंत्री मुकेश जैन मौजूद थे। बैठक का शुभारंभ अतिथियों दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथिगणों का स्वागत नेमीनाथ शाखा के अध्यक्ष पारस जैन, ज्योति जैन और मंत्री कपिल जैन वंदना जैन मयंक जैन ने किया। बैठक में क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अनिता जैन ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री राजेश जैन बँटी ने की कार्यक्रम की चल रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। राष्ट्रीय संरक्षक बालचंद जैन ने क्षेत्रीय अधिवेशन में ग्वालियर संभाग के आँचल के सभी 117 शाखाओ अधिवेशन में भागीदारी निभायेगे। वही मुख्य अतिथि भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल ने भारतीय जैन मिलन क्षेत्र 2 की कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन करते हुए कहाँ की भारतीय जैन मिलन सकल जैन समाज का सबसे बड़ा संगठन है और अब इसकी कई शाखाये विदेशो में भी खुल चुकी है सकल जैन समाज कि आशाओं के अनुरूप क्षेत्र क्रमांक 02 की सभी शाखाओ को कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए। क्षेत्रीय अधिवेशन कार्यक्रम आतिथ्य शाखा जैन मिलन नेमिनाथ, महिला नेमिनाथ, युवा नेमिनाथ की तारीफ़ करते हुए उन्हें कहाँ की क्षेत्र क्रमांक 2 को इन शाखाओ से बहुत उम्मीद है इनके आतिथ्य में 9/10 मार्च को होने जा रहा क्षेत्रीय अधिवेशन भव्यता के साथ संपन्न हो उसके लिए मेरी शुभ कामनाए है। इस अवसर पर आतिथ्य शाखा के बल्लभ जैन, सुरेशचंद जैन, दिनेश जैन, सुधा जैन, सुमन जैन, सुनीता जैन, नीलम जैन, राधा जैन,आदि उपस्थित थे। *दो दिवसीय अधिवेशन समारोह में ये कार्यक्रम होगे आयोजित* क्षेत्रीय मीडिया प्रवक्ता सचिन जैन के बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ 09 मार्च को शाम 06 बजे से चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन, हाऊजी, कपल गेम्स, तोल मोल के बोल, लक्की ड्रा, सरप्राईज, शाखाओं की अलग अलग प्प्रस्तुतियाँ ,संगीत संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यकम होगा। वही 10 मार्च को प्रातः 8 बजे अधिवेशन समारोह का शुभारंभ जैन ध्वजारोहण, बैंड प्रस्तुति, मंच उद्घाटन, चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन, महावीर प्रार्थना, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दूसरे सत्र में सचिवीय प्रतिवेदन, क्षेत्र अर्वाड सेरेमनी अतिथि उद्भबोधन ,स्मृतिचिन्ह के साथ समापन कार्यक्रम आयोजित होंगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag