- 53 मोतियाबिन्द मरीजों को मिली नेत्र ज्योति

गुना। लायंस नेत्र चिकित्सालय एवं अंधत्व निवारण समिति के सहयोग से शुक्रवार को लायंस नेत्र चिकित्सालय के चेयरमैन आलोक अग्रवाल की पत्नि स्व: वंदना अग्रवाल की पुण्य स्मृति में लांयस नेत्र चिकित्सालय के द्वारा मुंगावली एवं बहादुरपुर में नि:शुल्क मोतियाबिन्द चयन एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्व: वंदना अग्रवाल के पुत्र कुबेर अग्रवाल, पुत्रवधु कृतिका अग्रवाल, एवं बड़े भाई सुनील अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लायंस नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष राजेश सिंघल, सचिव मदन सोनी, गुलशन डाबर, निकलंक जैन, रमेश खण्डेलवाल, संजय जैन, अमरजीत सिंह सलूजा, हरीष रतरा, महेश रघुवंशी, केके नीखरा, सुनील जैन, महावीर जैन, राजीव जैन, लीना डाबर, क्षमा खण्डेलवाल, डॉ. प्रियांक कुमार जैन एवं अस्पताल स्टाफ द्वारा स्व: वंदना अग्रवाल केा स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. अग्रवाल के सुपुत्र कुबेर अग्रवाल ने लायंस नेत्र चिकित्सालय के सेवा कार्यों के लिए एक लाख रूपये की दान राशि दी है। नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद शिविर में 226 मरीजों का परीक्षण कर 53 मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिये चयन किया गया । जिनके ऑपरेशन नि:शुल्क किए। ज्ञातव्य रहे कि लायंस नेत्र चिकित्सालय गुना में नेत्र दान की सुविधा उपलब्ध है जिससे मरनोपरांत नेत्र दान कर किन्ही दो जरूरतमंद व्यक्तियों की जिदंगी रोशन कर सकते हैं। अभी तक 8 पुण्य आत्माओं ने नेत्रदान कर 16 लोगों की जिंदगी में रोशनी प्रदान की। साथ ही लायंस नेत्र चिकित्सालय में अब तक 67500 से अधिक के सफल मोतियाबिन्द ऑपरेशन किया जा चुके है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag