- थ्री आर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत कर किया सम्मानित

उज्जैन । नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत थ्री आर पद्वति पर आधारित प्रतियोगिता अन्तर्गत थ्री आर क्राफ्ट, कबाड़ से जुगाड़ एवं इंद्रधनुष वाल पेटिंग प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर श्रेणी में 24 एवं 25 जनवरी को आयोजित की गई थी। जिसके विजेताओं को महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त आशीष पाठक, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी द्वारा पुरस्कृत राशि एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नागरिकों को थ्री आर पद्धति के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से थ्री आर प्रतियोगिता आयोजित की गई। थ्री आर थीम/पद्धति जिसमें पहला आर रिड्यूस जिसका अर्थ है कचरे के उत्सर्जन में कमी लाना, दूसरा आर रियूज जिसका अर्थ है अनुपयोगी वस्तुओं का पुनः उपयोग करना. तीसरे आर रिसायकल अर्थात पुनः उपयोग न की जाने वाली वस्तुओं को बेहतर उपयोग के लिए तैयार करना। विजेता प्रतिभागी थ्री आर क्राफ्ट प्रतियोगीता अन्तर्गत प्रथम स्थान पूर्वी एवं प्राची अग्रवाल, द्वितीय स्थान गौरंशी पोरवाल, तृतीय स्थान अलका कुमारी ने प्राप्त किया। कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता अन्तर्गत प्रथम स्थान राजेश आंजना, द्वितीय स्थान कृतिका पांचाल, तृतीय स्थान नेहा कश्यप ने प्राप्त किया। इंद्रधनुष वाल पेंटिंग प्रतियोगिता सीनियर श्रेणी में प्रथम स्थान देव परमार, द्वितीय स्थान दिलीप परमार एवं तृतीय स्थान राजु पुष्पद ने प्राप्त किया। इंद्रधनुष वाल पेंटिंग प्रतियोगिता जुनियर श्रेणी में प्रथम स्थान पृथ्वीराज सिंह, द्वितीय स्थान एकता सिंह एवं तृतीय स्थान सिद्धार्थ सिंह सोलंकी ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में राशि रूपये 21,000, द्वितीय पुरस्कार 15,000 एवं तृतीय पुरस्कार राशि रुपये 11,000 एवं जूनियर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार राशि रुपये 15,000, द्वितीय पुरस्कार 10,000 एवं तृतीय पुरस्कार राशि रूपये 5,000 तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag