- समृद्ध कृषि: एसबीआई और नावार्ड का साझा प्रयास ग्रामीण विकास के लिए

भोपाल। सहभागिता से सहविकास, के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नाबार्ड एवं भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, विदिशा, द्वारा दिनाँक 29 फरवरी 2024 को ग्राम खामखेड़ा , जिला: विदिशा, में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, क़ृषि उद्पादक (एफपीओ) संगठन के, वित्तीय समावेशन एवं विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नाबार्ड के केंद्रीय कार्यालय मुंबई, के उच्च अधिकारी, प्रबंध निदेशक डॉ . अजय कुमार सूद , मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार, महाप्रबंधक पंकज यादव, उप–महाप्रबंधक नंदू नायक, उप–महाप्रबंधक अविनाश सिलविकर, सहायक महाप्रबंधक श्रीमति जसप्रीत कौर एवं भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बापूजी चरण स्वेन , लीड बैंक, मुख्य प्रबंधक नरेश मेघानी, मुख्य प्रबंधक प्रवीण पटेल, ने ग्राम खामखेड़ा के कृषक उत्पादन संगठन ((एफपीओ) के किसान भाइयों से मिलकर इकाई की गतिविधियों की जानकारी ली एवं भारतीय स्टेट बैंक, की शाखा खामखेड़ा द्वारा त्वरित प्रदान किए गए वित्तीय सहायता की सराहना की, एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्रामीण अंचल में , कृषि क्षेत्र की वर्तमान आवश्यकताओं, को ध्यान मे रखते हुए, नवीन उत्पादों के माध्यम से कृषि क्षेत्र तथा किसानों के चहुमुखी विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। डॉ सूद ने अपने उद्बोधन में, किसान भाइयों को , किसान उत्पादक संगठन ((एफपीओ) की भविष्य की उज्ज्वल संभावनाओं से अवगत किया। उन्होंने कहा की एफपीओ, किसान के सशक्तिकरण एवं विकास को नया आयाम देने वाला है, एवं विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा , इस विकास यात्रा में भारतीय स्टेट बैंक की भागीदारी की भी सराहना की, उन्होंने कहा भारतीय स्टेट बैंक, अपने सामाजिक विकास के दायित्व के निर्वहन में हमेशा आगे रहा है, चाहे वित्तीय समावेशन की बात हो, या सामाजिक सुरक्षा की, या महिला सशक्तिकरण की, भारतीय स्टेट बैंक हमेशा से ही अपने दायित्वों के पूरी निष्ठा से निर्वहन करता रहा है। डॉ सूद ने भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, विदिशा द्वारा, किसान संगठन को प्रदान किए गए ऋण की त्वरित स्वीकृति एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत प्रदान की गए ऋण की भी सराहना की। कार्यक्रम में,511 किसानों के संगठक, करीला एग्रो कृषक उत्पादक कंपनी को ऋण के माध्यम से रू 10 लाख के ऋण की त्वरित स्वीकृति प्रदान की गई तथा किसान संगंठन के मिल्क एटीएम का भी शुभारंभ किया, किसान समृद्धि ऋण में 05 किसानों को रू साठ लाख करोड़, एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड में 07 किसानो को रू 75 लाख एवं 100 किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रू 2 करोड़ पैंतीस लाख के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बापूजी चरण स्वेन ने, भारतीय स्टेट बैंक, द्वारा किसानो के विकास में हर संभव सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जाहिर की, उन्होंने नाबार्ड के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्र के समावेशी विकास के लिए क्रियान्वित की जा रही सभी योजनाओं में भारतीय स्टेट बैंक की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही, उन्होंने यह भी कहा की भारतीय स्टेट बैंक, सभी किसान भाइयों एवं ग्रामीण अंचल के सभी नागरिकों के साथ, हर मोड़ पर आपके साथ खड़ा है। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक खामखेड़ा के शाखा प्रबंधक प्रवीण दिसोरिया, भारतीय स्टेट बैंक पीपलधार के शाखा प्रबंधक रमेश खरवार उपस्थित थे ।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag