रकम की मांग को लेकर एडिटेड अश्लील फोटो वायरल कर कर रहे है बदनामी परिवार वालो को अपहरण के मैसैज भेज मांग रहे तीन लाख की फिरौती भोपाल। राजधानी के एक पुलिसकर्मी को पहले तो जालसाजो ने ऑन लाइन लोन एप के जाल में फंसाकर उसे 30 हजार का लोन दे दिया। इसके बाद रिकवरी एजेंट्स ने उससे 14 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद भी बैखौफ ठग उस पर और रकम देने का दबाव बनाते हुए ब्लैकमेंलिंग कर रहे हैं। आरोपी पुलिसकर्मी के परिचितो और को उसके एडिटेड अश्लील फोटो सेंड कर बदनाम कर रहे हैं। साथ ही रिश्तेदारों को पुलिसकर्मी के किडनै किये जाने के फर्जी मैसेज भेजते हुए 3 लाख की फिरौती की मांग कर रहे हैं। आखिरकार परेशान होकर पीड़ीत ने मामले में शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की जिसकी जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 23 फरवरी को एच न. 683/3 पीडब्ल्यूडी शेड 12 दफ्तर के पीछे टीटी नगर में रहने वाले सुधेश गौतम पिता रामसिया गौतम निवासी ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसके द्वारा सन्नी ऑनलाइन नामक ऐप से 50 हजार रुपए का लोन पिछले साल लिया गया था। उसमें उसे 40 प्रतिशत रकम काटकर 30 हजार की रकम दी गई थी। लोन लेने के पांच दिन बाद ही उस पर पैसा लौटाने का दबाव बनाना शुरु कर दिया गया। आनलाईन एप्प का लोन चुकाने के लिये फरियादी ने कई अन्य ऑन लाइन लोन लिए जिसके बाद वह लगातार साइबर ठगोरो के जाल में फंस गया। फरियादी का कहना है कि वह 50 हजार के लोन के ऐवज में अब तक करीब 14 लाख रुपए अदा कर चुका है। लेकिन इसके बाद भी ठग उसके फोटो को एडिट कर अशलील फोटो तैयार कर उसके परिजनों और मोबाइल की कान्टेक्ट लिस्ट में जुड़े लोगो को भेज कर उसकी और उसके परिवार की बदनामी कर रहे हैं। इतना ही नहीं आरोपी उसके परिवार वालो को उसके अपहरण का मैसैज भेजकर जान से न मारने के ऐवज में तीन लाख की फिरौती की मांग भी कर चुके है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आगे की शुरू कर दी है।