- पुलिस ने कार सवार दंपत्ति के साथ हाईवे पर लूट करने वाले शातिर लुटेरे को लूटे गये मषरूका सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर | पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में हो रही लूट की बारदातों को गंभीरता से लेते हुए उन पर अंकुा लगाने व लुटेरों की ािनाख्त कर पकड़ने हेतु सभी थाना प्रभारियों को टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है। दिनांक 29.02.2024 को पुरानी छावनी पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 29.01.2024 को थाना पुरानी छावनी क्षेत्रान्तर्गत निरावली से झांसी वाले वायपास के पास कार सवार दंपति के साथ हुई लूट की घटना कारित करने वाला एक बदमाष अपने गांव पारसेन थाना बिजौली में देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) षियाज़ के.एम.,भापुसे को थाना थाना पुरानी छावनी पुलिस की टीम बनाकर लूट के आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुषल मार्गर्दान में थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक विनय सिंह तोमर के द्वारा थाना पुरानी छावनी पुलिस की एक टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.02.2024 को ग्राम पारसेन थाना बिजौली जिला ग्वालियर निवासी एक आरोपी को पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी से उक्त लूट की घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कार सवार दंपति के साथ अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट करना बताया। पकड़े गये आरोपी की निषादेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय जिंदा राउण्ड एवं फरियादिया के कान के दो बाले बरामद किये गये हैं। थाना पुरानी छावनी पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को अपराध क्र. 37/2024 धारा 394 ताहि 11.13 एमपीडीपीके एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर जिले में हुई अन्य लूट की बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपी के फरार साथी की भी पुलिस द्वारा तलाश की गई तो आरोपी वर्तमान में फरार चल रहा है। पकड़े गये शातिर लुटेरे के खिलाफ ग्वालियर जिले के अलावा भिण्ड, मुरैना, दतिया जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी व आम्र्स एक्ट के 20 से अधिक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्व हैं। ज्ञात हो कि दिनांक 29.01.2024 को फरियादिया श्रीमती ज्योति शुक्ला निवासी द्रविड नगर इन्दौर थाना पुरानी छावनी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 29.01.2024 को अपने पति के साथ कार से नोएडा से अपने मायके दमोह जा रही थी। निरावली से झांसी वाले वायपास के पास मदीना होटल से पहले मेरे पति के फोन पर किसी का फोन आया तो वह गाड़ी साईड में खड़ी करके बात करने लगे तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो लड़के कार के पास आये और दोनां ने अपने-अपने हाथ में कट्टा लेकर हम दोनों के ऊपर लगा दिये और बोले कि अपना सामान निकालकर हमे दो। डर के कारण मैंने अपने कानों के बाले तथा एक अंगूठी निकालकर एक लड़के को दे दी तथा उसी लड़के ने मेरे गले से सोने की चेन खीच ली जो आधी टूटकर गाड़ी में गिर गई तथा आधी चेन वह छीनकर ले गया। दूसरे लड़के ने मेरे पति के हाथ से एक सोने की अंगूठी छीनकर मुरैना की तरफ अपनी मोटर साईकिल लेकर भाग गये। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना पुरानी छावनी में अपराध क्र. 37/2024 धारा 394 ताहि 11.13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। बरामद मशरूका:- लूटे गये सोने के दो बाले एवं घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया। सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक विनय सिंह तोमर, सउनि धर्मेंद्र सिंह चैहान, आर. राम सिंह तोमर, विक्रम सिंह तोमर, अशोक सिंह गुर्जर, राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, रामसेवक मावई, नेतराम रावत, रवि कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag