- महिला दिवस पर बनेगा रिकार्ड, पहली बार भोपाल में ड्रोन उड़ाएंगी 102 दीदियां

- मप्र और महाराष्ट्र की दीदियां मिलकर उड़ाएंगी ड्रोन भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनोखा रिकार्ड बनाने की तैयारिया की जा रही है। इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पल्स रिसर्च सेंटर, फंदा में 102 प्रशिक्षित ड्रोन दीदियां पहली बार एक साथ ड्रोन उड़ाएंगी। इनमें से 89 मध्य प्रदेश से और अन्य महाराष्ट्र से हैं। यह आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पल्स रिसर्च सेंटर, फंदा भोपाल में किया जायेगा। जिसमें भाग लेने के लिये महिलांए भी काफी उत्साहित है। गौरतबल है कि कृषि कार्य में लगी युवा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई है। इसमें मप्र ग्रामीण विकास विभाग के अजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे इसका उपयोग कृषि कार्य में कर सकें। यह ड्रोन किसानों के लिए बहुत उपयोगी है। वहीं ट्रैंनिंग मिलने के बाद खेती के लिये प्रयोग गिये जाने वाले जल और समय की काफी बचत होगी। ड्रोन की मदद से महिलाएं एक एकड़ जमीन पर केवल सात मिनट में ही फसलों पर उर्वरक का छिड़काव कर सकेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मन की बात में नमो ड्रोन दीदी का जिक्र किया था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag