- पहली बार नौवीं व 11वीं के प्रश्नपत्र थानों में रखे गए

भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड पैटर्न पर ली जाने वाली दोनो कक्षाओ के परीक्षा प्रश्नपत्र भी 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तरह थानों में रखे गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है। गौरतलब है की नौवीं, 11वीं की परीक्षा में करीब 20 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इन कक्षाओं की परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा तैयार किए गए हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूलों में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे, जो परीक्षा के दिन ही परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के बंडल पहुंचाएं जाएंगे। इस बार मूल्यांकन भी माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की अंक योजना के आधार पर बोर्ड परीक्षा की तरह की जाएग और मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को मुक्त रखा जाएगा। परीक्षा के पर्यवेक्षण कार्य में प्राथमिक या माध्यमिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। नौवीं की परीक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और 11वीं की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। यह परीक्षाएं 23 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। विभागीय अधिकारियो का कहना है कि इस बार प्रश्न पत्रों को बोर्ड परीक्षा की तरह ही सरक्षित प्रणाली अपनाते हुए थानों में रखवाया गया है। प्रश्नपत्र भी 10वीं एवं 12वीं कक्षा की तरह चार सेट में तैयार किए गए हैं

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag