- जहर खाने के दो मामलों में नाबालिग लड़की और कारोबारी की मौत

इन्दौर जहर खाने से मौत के दो अलग अलग मामलों में पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार एक कारोबारी ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया तो एक नाबालिग बच्ची ने गफलत में जहर खा लिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। राऊ थाना पुलिस के अनुसार अंजलि पिता ओमप्रकाश राठौर उम्र चौदह वर्ष निवासी रंगवासा की एम वाय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में बताया जा रहा है कि उसने गफलत में जहर खा लिया था जिसके चलते तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अंजलि को जब अचानक उल्टियां होने लगी तो परिजन उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए जहां से उसे एम वाय अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घर में चूहे हो गए थे जो कपड़े काटने के साथ अन्य सामान को नुकसान पहुंचा रहे थे इसके चलते चूहों को मारने के लिए गुड़ में जहर मिलाकर रख दिया था ताकि चूहे उसे खा लें और मर जाएं। परसों शाम घर के किसी सदस्य ने घर की झाडू निकालते गुड़ उठाकर एक तरफ रख दिया था। बच्ची ने देखा तो उसे उठाकर खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले गए थे। वहीं जहर खाने के दूसरे मामले में सर्वोदय नगर में रहने वाले विपिन गुप्ता की बांबे हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुप्ता की दाल मिल है और वे विगत कुछ दिनों से बायपास स्थित टाउनशिप में रहने आ गए थे। पुलिस जहर खाने के कारण का पता लगा रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag