- चार गांवो में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र में बीते दिन चार गांव में आगजनी की घटना हुई। अचानक से आगजनी की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां, एक के बाद एक सभी गांव में पहुंची और कई घंटे में भाग पर काबू पाया गया। यह आग हांसली, बंगला चौराहा, अचलगढ़ व टांडा गांव में लगी। इस आगजनी की घटना में कच्चे टपरे, नरवाई व भूसा जलकर खाक हो गए। हालांकि फायर ब्रिगेड की मदद कुछ सामान को आग लगने से बचा लिया गया। एक साथ अलग-अलग कर गांव में आग लगने की घटना होने की वजह से पिपरई की फायर ब्रिगेड को भी बुलानी पड़ी। आगजनी की घटना अलग-अलग गांव के लोगों ने फोन पर फायर ब्रिगेड प्रभारी नवेद काजी को दी। जहां नगर परिषद से तत्काल फायर ब्रिगेड की दोनों गाडिय़ों की टीम को घटना स्थल पर रवाना किया गया। नवेद काजी ने बताया कि ग्राम टांडा में आदिवासी समुदाय के लोगों के कच्चे टपरे बने हुए थे। वहां आग बुझाने का कोई साधन भी उपलब्ध नहीं था। न ही पानी की कोई व्यवस्था थी। जिसके कारण कुछ टपरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। जहां आग लगी। वहां घनी बस्ती थी व कच्चे मकान बने हुए थे। खेतों में नरवाई और भूसा रखा हुआ था और आग काफी ज्यादा लगी हुई थी। लेकिन समय पर फायर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag