- जर्जर हालत में टी आइ टी कंपलेक्स सडक़ निर्माण भी छोड़ा अधूरा दुकानदार परेशान

मुरैना निगम का सबसे अच्छा व्यवसायिक और उपयोगी स्थल होटल राधिका पैलेस के सामने टीआइटी कंपलेक्स जैसे निगम की प्लानिंग से बाहर हो गया हो यहां नाले का निर्माण पिछले 2 साल से रुका पड़ा है आगे एक मजार का अतिक्रमण होने के कारण नाला आगे नहीं बनाया जा सका इसके साथ ही बने हुए जीने के नीचे तमाम ऐसे स्थल जिसमें लोगों का रोजगार स्थापित हो सकता है बेवजह लोग अतिक्रमण किए हुए है पिछले तकरीबन 30 साल से यहां कोई भी मरम्मत या सुधार का कार्य निरीक्षण परीक्षण नहीं किया गया टी आई टी कांपलेक्स? तत्कालीन सांसद अशोक अर्गल के द्वारा यहां सडक़ निर्माण कराया था जो अधूरा पड़ा रह गया उस कार्य को पूरा करने के लिए निगम ने कोई योजना नहीं बनाई अभी हाल ही में एमएस रोड से जुडऩे वाले की आइ टी कांप्लैक्स की एक सडक़ को अभी हाल ही में नगर निगम द्वारा निर्मित कराया गया सीमेंटेड रोड बनाने के बाद टी आइ टी कांप्लैक्स के पानी का निकास बंद हो जायेगा आगामी बरसात में यह परिसर तालाब का रूप ले लेगा सडक़ निर्माण की कोई प्लानिंग पहले नहीं की गई है इससे पहले ऊपर के कच्चे स्थल को सीमेंटेड किया जाना था इसके बाद सडक़ का निर्माण किया जाना उचित था विकास निश्चित ही लोगों को लाभ पहुंचाने वाला हैं लेकिन जब इनके साथ प्लानिंग जुड़ी होतीहै तब वरना औपचारिकता ही है टी आइ टी कंपलेक्स काफी वर्षों पुराना है जो आज जर्जर हालत में होचुका है कई लोगों ने अतिक्रमण कर इसकी जमीन को अपने हिसाब से तोड़ मडोरकर बना लिया है तो कई लोगों ने सोचालयकी जगह दुकानौ मैं मिलाली है कइ लोगखुली जमीन पर अपना व्यापार कर रहे बगैर किसी परमिशन के यहां टैक्सी स्टैंड भी चलने लगा है नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी परिसर की दुकानदारों से रेंट भी वसूलते हैं लेकिन उसकी देखभाल करने के लिए उनके पास कोई योजना नहीं है जर्जर हालत में टी आइ टी कांपलेक्स प्रतिदिन धराशाई होता जा रहा हैदुकानदारों का कहना है यदि कच्चा पड़ा हुआ मार्ग पूरा सीमेंटेड नहीं कराया गया तो पानी का रास्ता नहीं बंद हो जायेगा यहां परिसर में पानी भर जाएगा इसलिए इसके और जीर्ण शीर्ण की संभावनाएं?और बढ़ जाएगी इस संबंध में एमआईसी सदस्य वार्ड पार्षद मंडले हरसाना को बताया गया तो उन्होंने बताया कि सुविधाजनक कार्य कराया जाएगा अगर कोई जगह अछूती बच रही है तो उसे हम पूरा करवायेंगे और निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा ।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag