- अपराध शाखा ने दो देशी शराब की भट्ठियाँ ध्वस्त कर पौने पांच लाख का माल नष्ट किया

उल्हासनगर ग्रामीण इलाकों में चोरी छिपे देशी शराब की भट्ठियाँ चल रही है. इस बीच उल्हासनगर पुलिस की अपराध जांच शाखा को जब इस बात की जानकारी मिली तब पुलिस ने दो देशी शराब की भट्ठियाँ ध्वस्त कर वहां पौने पांच लाख रूपये मूल्य का माल नष्ट कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली ने गुप्त तरीके से अवैध शराब भट्टियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी के तहत हिललाइन पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत मंगलूर गांव में खदान के पास चंद्रकांत मढवी की शराब भट्टी को नष्ट कर दिया। इस दौरान मौके पर ही पुलिस ने 1 लाख 39 हजार रुपये मूल्य की लगभग 2600 लीटर गांवठी हातभट्टी शराब को नष्ट कर दिया गया. उधर पुलिस की डर से चंद्रकांत मढवी फरार हो गया है और उसके खिलाफ हिललाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. वहीं विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर मानेरे गांव में म्हसोबा मंदिर के बगल में गुरुचरण की जगह पर पुलिस ने छापा मारकर देशी शराब के ठिकाने पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में यह पाया गया कि कृष्णा भोईर का यह गांवठी शराब की हातभट्टी है. पुलिस ने वहां से 3 लाख 40 हजार रुपये का माल जब्त कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया. इस मामले में विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में आरोपी कृष्णा भोईर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के रमेश केंजले, शेखर भावेकर, राजेंद्र थोरवे, योगेश वाघ, विक्रम जाधव, अर्जुन मुत्तलगिरी और संजय शेरमाले ने इस छापामारी में भाग लिया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag